---

सोमवार, 16 अक्टूबर 2023

3912 ..महातपस्विनी जगत माता तेरी जय हो ....

 सादर अभिवादन

पाने को कुछ नहीं,
ले जाने को कुछ नहीं;
फिर भी क्यों चिंता करते हो,
इससे सिर्फ खूबसूरती घटेगी,
ये जिंदगी है यारों पल-पल घटेगी!

अब रचनाएं देखें .....



महातपस्विनी जगत माता  
पराम्बा, जया, महायोगिनी,
शिव प्रिया,  अंबा, महागौरी
जगत तोषिणी दिव्यतोषिणी !


सुर्ख अधर तुम्हारे
दन्त पंक्ति दाड़िम के बीज  जैसी
चंचल चितवन करती आकृष्ट सभी को
मुस्कान तुम्हारी चहरे की |
यह भोलापन यह मासूमियत
इतनी सहज नहीं मिल पाती




मैंने बीस साल पहले
एक युवक को यहाँ देखा था,
फोटोकॉपी करवा रहा था वह
या शायद कुछ टाइपिंग,
उसने बड़े अजीब तरीक़े से
एक फ़ाइल बगल में दबा रखी थी।





उसके हिस्से की
खुशियों को भी सहेजना पड़ता है मुझे
बॉर्डर पर
कि जब कभी छुट्टी पर होऊँ
तो हाथ बाँट लूँगा उसका

रोटी-सब्जी
साग-भात
झाडू-पौछा
कपड़े छपोड़ना
बच्चों को तैयार करना






असभ्य समाज में सभ्य आचार का
परचम लहराता ...
दूसरे पल ही
उसी परचम में लिपटकर
मौन हो जाता है ...
फिर स्वयं को " बरवरी " सा लाचार ...
अफसोस जताता है ।।


आज बस इतना ही
कल सखी आएगी
सादर

12 टिप्‍पणियां:

  1. सार्थक भूमिका और सुंदर लिंक्स का चयन, सभी पर दस्तक दी है बहुत बहुत आभार यशोदा जी !

    जवाब देंहटाएं
  2. बेहतरीन रचना संकलन एवं प्रस्तुति सभी रचनाएं उत्तम रचनाकारों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत सुंदर प्रस्तुति
    जय अम्बे

    जवाब देंहटाएं

आभार। कृपया ब्लाग को फॉलो भी करें

आपकी टिप्पणियाँ एवं प्रतिक्रियाएँ हमारा उत्साह बढाती हैं और हमें बेहतर होने में मदद करती हैं !! आप से निवेदन है आप टिप्पणियों द्वारा दैनिक प्रस्तुति पर अपने विचार अवश्य व्यक्त करें।

टिप्पणीकारों से निवेदन

1. आज के प्रस्तुत अंक में पांचों रचनाएं आप को कैसी लगी? संबंधित ब्लॉगों पर टिप्पणी देकर भी रचनाकारों का मनोबल बढ़ाएं।
2. टिप्पणियां केवल प्रस्तुति पर या लिंक की गयी रचनाओं पर ही दें। सभ्य भाषा का प्रयोग करें . किसी की भावनाओं को आहत करने वाली भाषा का प्रयोग न करें।
३. प्रस्तुति पर अपनी वास्तविक राय प्रकट करें .
4. लिंक की गयी रचनाओं के विचार, रचनाकार के व्यक्तिगत विचार है, ये आवश्यक नहीं कि चर्चाकार, प्रबंधक या संचालक भी इस से सहमत हो।
प्रस्तुति पर आपकी अनुमोल समीक्षा व अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक आभार।