---

रविवार, 23 अक्टूबर 2022

3555 हर दिन दीप एक मन में वीरों के नाम का जलाना

 सादर अभिवादन

रूप चतुर्दशी


दिवाली से एक दिन पहले कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी नरक चतुर्दशी के रूप में मनाई जाती है। इसे छोटी दीवाली,  नरक चौदस, रूप चौदस या रूप चतुर्दशी के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन भगवान श्री कृष्ण, मृत्यु के देवता यम एवं मां काली की पूजा का बहुत महत्व है। इस दिन स्नान करने से पहले अपने शरीर पर तेल की मालिश करना और उबटन लगाने का भी विधान है। इसी कारण इसे रूप चतुर्दशी भी कहते हैं।
इस दिन शाम को दीप जलाकर यमराज की पूजा की जाती है, जिनसे अकाल मृत्यु एवं नरक की यातनाओं के भय से मुक्ति की प्रार्थना की जाती है। यमराज हमें रोग, शोक या किसी भी प्रकार की दुर्घटना के भय से दूर रखें। पूजा के समय एक बेहतर स्वास्थ्य की कामना की जाती है।
इस दिन शरीर पर तेल की मालिश करके नहाने का विधान है। मान्यता है की ऐसा करने वाला व्यक्ति खूबसूरत और जवान हो जाता है और त्वचा की रौनक बरकरार रहती है।


अब रचनाएँ.....



जिन वीरो को खोकर
हमनें पाई स्वतंत्रता ।
उनके बलिदान का
मंगल पर्व मनाना ।
हर दिन दीप एक मन में
वीरों के नाम का जलाना ।





दीपक,
तुमसे एक विनती है,
इस बार दिवाली में
कोई भेदभाव मत करना,
अट्टालिकाओं में ही नहीं,
झोपड़ियों में भी जलना.




अब कहां, आती है वो सदा!
रंग, नैनों से जुदा,
राह, खुद गए हैं मुकर,
ले चला कौन,
सदाओं से, वो दिवानापन!





सुतली बम की सुतली पर
कपड़ों में धूप लगेगी ।
टूटेगी, फिर-फिर टूटेगी
दस-दस गाँठ जुड़ेगी ॥
गिरते धूल-धूसरित कपड़े
बारम्बार धुलेंगे ॥

आज बस
सादर

4 टिप्‍पणियां:

  1. धन्यवाद सखी । दीपोत्सव की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं । सबके पास दीप बालने का कोई कारण हो । मन में आस हो ।
    सखी आपने वीरों के नाम का दिया जलाने के अनुरोध को रेखांकित किया, बहुत आभार । शुभ दीपावली ।

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत खूबसूरत प्रस्तुति
    दीप पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत सुन्दर अंक है प्रिय दीदी।दीवाली जीवन का उत्सव है।इसकी वजह से जड़ जीवन में गति और उल्लास का आगमन होता है।सच में एज नहीं सभी दीपावली उनके नाम जिनकी वजह से ये सुरक्षित दीवाली मन पा रही है।सभी प्रतिभागियों को सादर नमन।पाँच लिंक मंच के सभी चर्चाकारों और समस्त पाठक वृन्द को दीपोत्सव पर सपरिवार हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं 🎊🎊🎉🎉🎀🎀🎁🎁🌺🌺♥️🌹🙏

    जवाब देंहटाएं

आभार। कृपया ब्लाग को फॉलो भी करें

आपकी टिप्पणियाँ एवं प्रतिक्रियाएँ हमारा उत्साह बढाती हैं और हमें बेहतर होने में मदद करती हैं !! आप से निवेदन है आप टिप्पणियों द्वारा दैनिक प्रस्तुति पर अपने विचार अवश्य व्यक्त करें।

टिप्पणीकारों से निवेदन

1. आज के प्रस्तुत अंक में पांचों रचनाएं आप को कैसी लगी? संबंधित ब्लॉगों पर टिप्पणी देकर भी रचनाकारों का मनोबल बढ़ाएं।
2. टिप्पणियां केवल प्रस्तुति पर या लिंक की गयी रचनाओं पर ही दें। सभ्य भाषा का प्रयोग करें . किसी की भावनाओं को आहत करने वाली भाषा का प्रयोग न करें।
३. प्रस्तुति पर अपनी वास्तविक राय प्रकट करें .
4. लिंक की गयी रचनाओं के विचार, रचनाकार के व्यक्तिगत विचार है, ये आवश्यक नहीं कि चर्चाकार, प्रबंधक या संचालक भी इस से सहमत हो।
प्रस्तुति पर आपकी अनुमोल समीक्षा व अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक आभार।