---

रविवार, 7 अगस्त 2022

3478 ..तेरी हर बात पे रश्क होता दिल हमारा तेरे लिए ही रोता

 सादर अभिवादन .....

 
मित्रों मुझे कल रात 11:00 बजे हार्ट अटैक आ गया था 
इसलिए मैं हॉस्पिटलाइज्ड हूं
भाई श्री रूपचंद्र जी शास्त्री को हौसला देते हुए
ईश्वर से प्रार्थना करती हूँ वे शीघ्रातिशीघ्र स्वस्थ हों
गेट वेल सून


अब रचनाएँ ....


उस युग में गोविन्द
दूर रह कर भी
द्रौपदी की आर्त पुकार को
सुन कर विचलित हुए थे
और उन्होंने चीर बढ़ा कर
द्रौपदी की लाज बचा ली थी !




आज देखा मैंनें तुम्हें
जब तुम शीशे के सामने बैठी
अपने बालों को
सुलझाने की कोशिश कर रही थी
और फिर अचानक ही तुम
वहाँ उसे उठकर गयी





समय का सिंगारदान
काला हो चला है
सूख रही है मेरे कलम की स्याही
लिखने की मेज पर पड़ा
कप का निशान मिटता ही नहीं



तुम बनकर गीत सरस , सुन्दर
बस वचन मधुर कहते रहना
सबके मन में बन प्रीत अमर
रसधारा से बहते रहना
कलियाँ खिल जाएँ उमंगों  की
खुशियाँ ही खुशियाँ बरसाना ।




तेरी हर बात पे रश्क होता  
दिल हमारा तेरे लिए ही रोता
श्वेत हिम ढकी चोटियाँ हिमालय की
या सर्द अमरनाथ की गुफाएं  
सुदूर समंदरों का किनारा हो
किसी घनघोर जंगल की हवाएं  
तेरी ख़ुशबू हर तरफ़ इक सी फैली
तेरी नेमत इक जैसी मिली !





ठाढे हैं सकल नर नारी,
त्रिपुरारी रहे निहारी ।
बर माँगे है सीस नवा रे,
मस्तक पर गंगा धारे ॥




माँ हंसी,माँ मुस्कुराई,सर पे मेरे हाथ भी फेरा,
बोली-ये जग,ये घर,न किसी का,न तेरा,न मेरा,
धरणी है नारी,केंद्र है रिश्तों,परिवार,जहांन का,
मुसाफिर हैं सब यहाँ,और ये दुनिया रैन बसेरा।


आज बस
सादर

12 टिप्‍पणियां:

  1. शीघ्र स्वस्थ होवें आदरणीय शास्त्री जी दुआ करेंगे

    जवाब देंहटाएं
  2. आदरणीय शास्त्री जी के स्वास्थ्य लाभ के लिए ईश्वर से प्रार्थना है ।
    आज का अंक बहुत सुंदर तथा संग्रहणीय है ।श्रमसाध्य प्रस्तुति में मेरी रचना को शामिल करने के लिए आपका हार्दिक आभार और अभिनंदन आदरणीय दीदी।

    जवाब देंहटाएं
  3. आदरणीय शास्त्री सर के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।
    जी दी,
    सभी रचनाएँ बहुत अच्छी है।
    लोरियां वाला पेज नहीं है शायद हटा लिया गया है।
    सुंदर रचनाओं का संयोजन।
    सादर।

    जवाब देंहटाएं
  4. आदरणीय शास्त्री जी को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ ही यही ईश्वर से प्रार्थना करती हूं। सुंदर लिंक्स

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत आभार आपका मेरी रचना को यहाँ शामिल करने के लिए

    जवाब देंहटाएं
  6. आदरणीय शास्त्री सर के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना

    जवाब देंहटाएं
  7. बहुत अच्छी हलचल प्रस्तुति ... आदरणीय शास्त्री जी शीघ्र स्वस्थ हों, इस हेतु ईश्वर से प्रार्थना करते हैं।

    जवाब देंहटाएं
  8. शास्त्री जी के लिए शीघ्र स्वास्थ्य की कामना करती हूँ ।बाकी सूत्र भी पढ़ती। हूँ ।

    जवाब देंहटाएं
  9. सभी लिंक्स बहुत उत्तम…आदरणीय शास्त्री जी के लिए मंगलकामना🙏

    जवाब देंहटाएं
  10. आ० शास्त्री सर के लिए शीघ्र स्वास्थ्य की कामना करती हूँ
    सुंदर लिंक

    जवाब देंहटाएं
  11. आदरणीय शास्त्री जी के स्वस्थ , सुदीर्घ जीवन की ईश्वर से प्रार्थना करती हूँ। सतत साहित्य साधना में रत रहें 🙏
    मेरी पोस्ट को स्थान देने के लिए आभार , पोस्ट ब्लॉग पर पठनीय है 🙏

    जवाब देंहटाएं

आभार। कृपया ब्लाग को फॉलो भी करें

आपकी टिप्पणियाँ एवं प्रतिक्रियाएँ हमारा उत्साह बढाती हैं और हमें बेहतर होने में मदद करती हैं !! आप से निवेदन है आप टिप्पणियों द्वारा दैनिक प्रस्तुति पर अपने विचार अवश्य व्यक्त करें।

टिप्पणीकारों से निवेदन

1. आज के प्रस्तुत अंक में पांचों रचनाएं आप को कैसी लगी? संबंधित ब्लॉगों पर टिप्पणी देकर भी रचनाकारों का मनोबल बढ़ाएं।
2. टिप्पणियां केवल प्रस्तुति पर या लिंक की गयी रचनाओं पर ही दें। सभ्य भाषा का प्रयोग करें . किसी की भावनाओं को आहत करने वाली भाषा का प्रयोग न करें।
३. प्रस्तुति पर अपनी वास्तविक राय प्रकट करें .
4. लिंक की गयी रचनाओं के विचार, रचनाकार के व्यक्तिगत विचार है, ये आवश्यक नहीं कि चर्चाकार, प्रबंधक या संचालक भी इस से सहमत हो।
प्रस्तुति पर आपकी अनुमोल समीक्षा व अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक आभार।