---

शुक्रवार, 1 जुलाई 2022

3441.....जन्मदिन विशेषांक

शुक्रवारीय अंक में 
आपसभी का स्नेहिल अभिवादन।
---------

आज रथ यात्रा है हिंदू कैलेंडर के अनुसार इस तिथि को पाँच लिंकों के आनंद का जन्मदिन है।



इस मंच की जननी यशोदा दी को विशेष शुभकामनाएँ आभार।
मंच के सभी सक्रिय चर्चाकारों का हार्दिक अभिवादन 
करती हूँ। जो भी साथी 
इस सफ़र में साथ रहें हैं 
उनके बहुमूल्य योगदान के लिए
हार्दिक आभार।
विशेषकर सभी पाठकों को पाँच लिंक परिवार की ओर से बहुत बहुत धन्यवाद आप पाठकों से ही यह मंच गुलज़ार है।
पिछली बार जन्मोत्सव में संगीता दी ने चर्चा-मंच के सभी
 चर्चाकारों को विशेष रूप से आमंत्रित किया था  
इस स्नेहिल और आत्मीय 
 परंपरा को मैंने भी आत्मसात कर लिया।
आज के उत्सव में चर्चामंच के सभी सक्रिय चर्चा कार 
विशेष रूप से शामिल हैं।
 जन्मदिन के इस उत्सव के दिन अपने सभी 
  साथियों  से कहना चाहती हूँ-
आओ मेरे प्रिय साथियों /कुछ हरी स्मृतियाँ संजोये,
बिखरे हैं जो बेशकीमती रत्न / बेमोल पत्थरों की तरह
उन्हें चुनकर सजायें / कुछ कलात्मक कलाकृतियाँ बनायें
तुम्हारे साथ है धैर्य और सहनशीलता
विपरीत परिस्थितियों में जुझारूपन से
तुम्हें सींचना हैं बंजर-सी हो रही धरती पर
विरासत में बोयी गयी बीजों को,
उगाने है काँटों में भी नीले,पीले फूल, 
एक दिन तुम्हारे पवित्र स्वेद की
अनोखी गंध से भींगे
प्रेम के कभी न मुरझाने वाले फूल
क्यारियों में खिलेंगे/तृप्त कर दे जो ज्ञान की क्षुधा 
रस भरे अनाजों से भंडार भरेंगे/
घेर लो अपनी हथेलियों से
लगातार काँपती हवाओं में
फड़फड़ा रही लौ को / फिर तो कभी न बुझने वाले
सद्भावना के दीप जलेंगे / जिसके कोमल प्रकाश 
आने वाली पीढ़ियों के लिए
पथप्रदर्शक बनेंगें।
---------//////---------
आइये चर्चा कारों को समर्पित आज के अंक की
 स्नेह सरिता में डुबकी लगाइये।
बन जाते हैं दुनियाभर में प्यार की, बड़ी अनोखी रीत।
गैरों को अपना करे, ऐसी होती प्रीत।।बन जाते हैं प्यार से, सारे बिगड़े काम।
प्यार और अनुराग तो, होता ललित-ललाम।।
आनंद प्रेम का देह, मन, आत्मा का ऐसा आस्वाद है जिसके विवेचन में असमर्थ हो जाती इंद्रियां भी...फिर गाये 
कोई ऐसा गीत सुना दे किसी गीतकार के पास जाना, मेरे गमों की दास्ता सुनाना,
पवन से शीतलता ले जाना, जो सुंदर गीत बना दे।
प्रथम सुंदर उपवन  में जाना, वहां से प्रेम के पुष्प  लाना,
उन्हे इस चमन में लगाना,  मेरा उजड़ा चमन महका दे।
ख़्वाहिशों के पंख अपने ख़्वाबों की तितली के
पंखों में भर दी थीं सारी रंगीन ख्वाहिशें
और सोचा कि बंद कर लूँ
इस तितली को
 अपनी मुट्ठी में।आशा कभी नहीं मरती
सुरमई लय में न जलती है न दफ़्न होती है
बुढ़ापे की अंतिम सांस के स्थिर होने पर
कमज़ोर नहीं पड़ती दुआ
रातरानी की मादक महक बढ़ाएगी,  
यामिनी का रहस्य, ज्यों मिलता है तम से घनघोर तम 
धरती-व्योम प्रेम यों बढ़ाएंगे। अनुत्तरित
कोई निदान नहीं मिलता है
मिट्टी ज्यादा सहती है या चाक?
भट्टी में कलश को होना चाहिए दर्प ज्यादा
रंग दिए जाने का प्रकल्प ज्यादा
नासूर मत पलने तो गहरा इतना
तम गहन होता दर्द सहरा इतना प्रेम
 करने वाला जहाँ शून्य हो जाता है,वही परमात्मा प्रकट होता है। जहाँ हम स्वयं को प्रेम में खो देते है,वही हृदय में परमात्मा की वीणा बज उठती है,उसकी अनंत स्वर-लहरियाँ हमारे सम्पूर्ण आस्तित्व को घेर लेती है। 
विस्तार ज़िन्दगी के इन्द्रधनुष से......तुम्हारा विस्तृत प्रेम
हरा भरा कर देता तन मन की पुलकित.....तुम्हारा प्रेम
खरे सोने सा  सच्चा.....जीवन राहों के किस्से
लाऊँ वो लफ्ज़ कहाँ से जो सिर्फ तुझें सुनाई दें,
सजाऊँ वो चाँद कहाँ पर जो सिर्फ तुझें दिखाई दें,
बताएँ क्या इन रिश्तों के तासीर का आलम तुम्हें, 
बुनू वो आसमां कहाँ पर जो सिर्फ तुझें नुमाई दें।
छूटता ही जा रहा चलो एक और 
आदमी की असलियत से हुए वाकिफ
ये कहकर समझाया दिल को, जब मिला कोई बेवफा ।
प्यार खुशियाँ देगा , ये वहम तो कब का उड़ चुका है
अब देखना ये है , मैं कब तक निभाता रहूँगा वफा।
--------
पाठकों से अनुरोध है कि
जन्मोत्सव का यह विशेष वीडियो अवश्य देखे।



------//////------///////-------/////------///--





आज के लिए इतना ही
कल.की विशेष अंक लेकर आ रही हैं
प्रिय विभा दी।












21 टिप्‍पणियां:

  1. शब्द रीत गये
    संग्रहणीय अंक
    सभी हमसफर चर्चाकारों को प्रणाम
    सादर

    जवाब देंहटाएं
  2. शुभकामनाओं के संग बधाई जन्मोत्सव हेतु
    अद्धभुत प्रस्तुतिकरण

    जवाब देंहटाएं
  3. आपके श्रमसाध्य और संग्रहणीय संकलन के सभी ब्लॉग्स पर गई । उत्कृष्ट रचनाओ को पढ़ने का सौभाग्य मिला । आपकी रचना की कमी खली । वीडियो भी देखा ।सभी कुछ बहुत सुंदर ।
    जन्मदिन पर आपको और सभी रचनाकारों को हार्दिक बधाई। पठनीय अंक सजाने के लिए आपका आभार और अभिनंदन 🌹🌹💖💖🎊🎉

    जवाब देंहटाएं
  4. जन्मदिनस्य शुभाशया:🌹🌹🌹🌹🌹🙏🙏🙏

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत सुंदर स्नेहिल स्पंदन को स्पर्श करतीं पंक्तियों से आगाज़ करतीं खास प्रस्तुति।
    सभी चर्चाकारों को हार्दिक बधाई।
    विशेष विडियों के लिए विशेष बधाई☺️।
    आभार।

    जवाब देंहटाएं
  6. एक अद्भुत आह्वान के साथ कि सबके हृदय में एक दूसरे के प्रति प्रेम उपजे और हम सब पाँच लिंकों के आनंद का जन्मोत्सव आनंद से यूँ ही मनाते रहें ।
    सभी चर्चाकारों को हार्दिक बधाई ।
    इस शानदार अंक के साथ सबको रथ यात्रा की शुभकामनाएँ ।
    वीडियो में बाकी सब तो ठीक था लेकिन जलेबी सबसे ज्यादा पसंद आई ।
    सुंदर प्रस्तुति के लिए श्वेता तुमको बहुत बधाई ।

    जवाब देंहटाएं
  7. पांच लिंकों के आनंद में 'जन्मदिन विशेषांक' का अंक कुछ नया रूप में नज़र आया है, जो बहुत अच्छा लगा। जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं।

    जवाब देंहटाएं
  8. बहुत सुन्दर प्रस्तुति।
    मेरी पोस्ट का लिंक समिमिलित करने के लिए आभार।

    जवाब देंहटाएं
  9. "पांच लिंकों का आनंद" ये सिर्फ एक मंच नहीं है, ये वो छत्रछाया है जहां हर एक छोटे बड़े रचनाकारों का पोषण हुआ है, ये वो घर है जहां से हमें पहचान मिली है, प्यार मिला है, सम्मान मिला है। और आज तो मैं अभिभूत हो गई हूं, मेरे पास शब्द नहीं है अपनी खुशी को व्यक्त करने के लिए क्योंकि मुझे भी यही से प्यार मिला है। ब्लॉग जगत का ये मेरा पहला घर है जहां यशोदा दी और दिग्विजय सर का आशीर्वाद मिला, श्वेता जी, पम्मी जी जैसी दोस्त मिली और सोने पे सुहागा तब हुआ जब आदरणीया संगीता दी का आगमन हुआ ।
    संगीता दी के आगमन से इस घर में और बहार आ गई। आज श्वेता जी ने भी सभी चर्चाकारों को एक फ्रेम में समेट कर, प्रेम भाव और सम्मान देकर, जो प्रेम की गंगा बहाई है, परमात्मा हम सभी को इस प्रेम धारा को निरन्तर गतिमान रखने की प्ररेणा दे ।
    यहां मैं आप सभी से एक बात कहना चाहूंगी कि हम चर्चाकार बिना किसी स्वार्थ के, निष्पक्ष भाव से प्रस्तुति बनाते हैं और ख्वाहिश सिर्फ इतनी होती है कि एक अच्छी रचना को सभी तक सरलता से पहुंचाया सकें और उस रचना पर सभी की प्रतिक्रिया जान सकें।
    "जन्मदिन विशेषांक" की ये अनमोल प्रस्तुति निःसंदेह संग्रहणीय। श्वेता जी, इस श्रमसाध्य प्रस्तुति के लिए आपको मेरा अभिनन्दन और इस शुभ अवसर पर मेरी रचना को भी सम्मान देने के लिए हृदयतल से धन्यवाद आपको 🙏
    जन्मदिन की अनन्त शुभकामनाएं, ये मंच हमेशा ऐसे ही गौरवान्वित रहें यही कामना करती हूं। और "मिठाईयों"के क्या कहने वो मुंह में अपना रस घोल रहें हैं।
    एक बार फिर से आप सभी को ढेरों शुभकामनाएं एवं हृदयतल से धन्यवाद 🙏

    जवाब देंहटाएं
  10. पाँच लिंकों के आनंद को जन्मदिन की हार्दिक बधाई 💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐यथा नाम तथा गुण ...यहाँ जब भी आती हूँ सच में मन आनंद से सरोबार हो जाता है । यहीं पर कई गुणीजनों से परिचय हुआ ओर बहुत कुछ सीखने समझने को मिला ।ये आंनद बस ऐसे ही बरकरार यहे ।

    जवाब देंहटाएं
  11. लाजवाब अंक..
    आभार छुटकी..
    सादर..

    जवाब देंहटाएं
  12. ब्लॉग के अवतरण दिवस पर अनेकानेक शुभकामनाएँ प्रिय यशोदा दीदी व सभी चर्चाकरों को भी बधाई एवं शुभकामनाएँ, देरी से आने हेतु माफ़ी चाहती हुँ, प्रिय श्वेता दी ने बहुत ही सुंदर रचनाओं का गुलदस्ता सजाया है।
    समारोह में सम्मिलित हो अत्यंत हर्ष हुआ।
    बहुत सारा स्नेह

    जवाब देंहटाएं
  13. स्नेह में पगी सराहनीय भूमिका।
    बहुत ही बढ़िया।

    जवाब देंहटाएं
  14. आप सभी की स्नेहिल शुभमंगलकामनाएँ एवं उत्साह वर्धक सराहना मन आनंदित कर रही है।
    पाँच लिंक परिवार के सभी सहयोगी चर्चाकारों का साथ और सहयोग से यह रचनात्मक यात्रा
    अनवरत जारी रहे यही कामना करती हूँ।
    आप सभी अनमोल हैं। सभी का बहुत शुक्रिया और हृदय से आभार।
    विशेषकर चर्चा मंच के सभी सम्माननीय चर्चाकारों प्रिय सुधी पाठको की बहुत बहुत आभारी हूँ।
    पाठकों आप सभी का स्नेह ही हम चर्चा कारों की मेहनत का पुरस्कार है।
    सभी को नमन और
    सादर प्रणाम।

    जवाब देंहटाएं
  15. 🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈
    प्रिय श्वेता, आज की पाँच लिंकों के जन्म दिन की ये प्रस्तुति अविस्मरणीय है।सद्भावनाओं का आह्वान करती भूमिका और माननीय चर्चाकारों की सुन्दर और भावपूर्ण अभिव्यक्ति के साथ रचनाओं को सजाने का की कला बहुत मोहक लगी।प्रिय कामिनी ने मानो हर रचनाकार के मन की बात लिख दी है।यशोदा दीदी को कोटि-कोटि आभार जिन्होने इस तरह के सुन्दर मंच की कल्पना को वास्तविकता का जामा पहनाया।उनका साहित्य प्रेम और ब्लॉग जगत पर इस तरह की गतिविधियों का कुशल संचालन का स्तुत्य प्रयास एक मिसाल है।वहीं चर्चाकारों की निस्वार्थ भूमिका सराहना से परे है।ये साहित्य साधक मौन और निष्पक्ष रह अपना कर्तव्य निर्वहन कर रहे हैं ।वे पाठकों और रचनाकार के मध्य एक स्नेह सेतु का निर्माण कर रहे हैं।सभी की अपनी पहचान और अपनी शैली है।सभी को आज हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।इस लिंक मंच ने मुझे अनगिन पाठकों तक पहुँचाया सो मैं सदैव ऋणी रहूँगी पाँच लिंकों की। तुम्हें इस यादगार प्रस्तुति के लिए आभार और प्यार।🎁🎁🎊🎊🎉🎉🎀🎀🎍🎍💖💖♥️♥️🌺🌺🌹🌹🎈🎈🎈

    जवाब देंहटाएं
  16. बहुत सुंदर प्रस्तुति, पांच लिंकों के जन्मदिन तथा रथयात्रा की अनंत शुभकामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  17. आप हैं तो
    हम हैं
    थोड़ी जिद
    ज्यादा प्यार
    सहयोग अपार
    यही है इस
    जीवन का सार
    सभी को अपनों को
    सादर प्रणाम

    जवाब देंहटाएं
  18. जन्मोत्सव की बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं... आश्चर्यचकित करती बहुत ही लाजवाब प्रस्तुति....कल देखकर भी प्रतिक्रियाएं नहीं दे पायी...😔😞
    बहुत ही शानदार बीडीओ
    पुनः सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
    लाजवाब प्रस्तुति हेतु श्वेता जी को बधाई एवं साधुवाद।


    जवाब देंहटाएं

आभार। कृपया ब्लाग को फॉलो भी करें

आपकी टिप्पणियाँ एवं प्रतिक्रियाएँ हमारा उत्साह बढाती हैं और हमें बेहतर होने में मदद करती हैं !! आप से निवेदन है आप टिप्पणियों द्वारा दैनिक प्रस्तुति पर अपने विचार अवश्य व्यक्त करें।

टिप्पणीकारों से निवेदन

1. आज के प्रस्तुत अंक में पांचों रचनाएं आप को कैसी लगी? संबंधित ब्लॉगों पर टिप्पणी देकर भी रचनाकारों का मनोबल बढ़ाएं।
2. टिप्पणियां केवल प्रस्तुति पर या लिंक की गयी रचनाओं पर ही दें। सभ्य भाषा का प्रयोग करें . किसी की भावनाओं को आहत करने वाली भाषा का प्रयोग न करें।
३. प्रस्तुति पर अपनी वास्तविक राय प्रकट करें .
4. लिंक की गयी रचनाओं के विचार, रचनाकार के व्यक्तिगत विचार है, ये आवश्यक नहीं कि चर्चाकार, प्रबंधक या संचालक भी इस से सहमत हो।
प्रस्तुति पर आपकी अनुमोल समीक्षा व अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक आभार।