---

रविवार, 1 मई 2022

3380....जिस ने सब के घर बनाए उस का घर कोई नहीं



जय मां हाटेशवरी......

कल पूज्य पिता जी की पांचवी पुण्य तिथी थी.....


हे ईश्वर.....
इस पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देना.....


पिता सदा परिवार को, देता शीतल छाँव।
जिसकी उपमा का नहीं, जग में है उपमान।
देवतुल्य उस तात का, करना मत अपमान।।


शहर में मज़दूर जैसा दर-ब-दर कोई नहीं
जिस ने सब के घर बनाए उस का घर कोई नहीं
बुलाते हैं हमें मेहनत-कशों के हाथ के छाले
चलो मुहताज के मुँह में निवाला रख दिया जाए
रज़ा मौरान्वी


1 मई को अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया जाता है। 
अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस जिसको मई दिवस के नाम से जाना जाता है, 
इसकी शुरुआत 1886 में शिकागो में उस समय शुरू हुई थी, जब मजदूर मांग कर रहे
थे कि काम की अवधि आठ घंटे हो और सप्ताह में एक दिन की छुट्टी हो। 
इस हड़ताल के दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने बम फोड़ दिया और 
बाद में पुलिस फायरिंग में कुछ मजदूरों
की मौत हो गई, साथ ही कुछ पुलिस अफसर भी मारे गए।

नींद आएगी भला कैसे उसे शाम के बा'द
रोटियाँ भी न मयस्सर हों जिसे काम के बा'द
अज़हर इक़बाल
अब पढ़िये आज के लिये मेरी पसंदीदा......





 अच्छा .......इसका मतलब माँ भी मजदूर है 
वो भी दिनभर सबका काम करती है, डाँट भी खाती है ,
पर उसे तो कभी पैसे नही मिलते ।
 वो अलग तरह की मजदूर है क्या ?

 


तुम आओ या मुझे बुलाओ
अधर में न लटकाओ
या मुझे इतनी शक्ति से  भर दो
मुझे अपने पैरों पर खड़ी कर दो
मैं बिना रुके तुम तक पहुँच पाऊँ |

 
यहाँ की सुबह तो कीर्तन में या अज़ान में है
चलो सुनाओ किसी की ग़ज़ल अदा से मगर
तमाम रंग की ख़ुशबू तुम्हारे पान में है


पीठ पर सूरज बंधा
पेट बिलकुल खाली
कपकपाते हाथों से
बजती नहीं ताली--
आँख का काजल मिटा
मांग का सिंदूर
थरथराती देह लुटना
रॊज का दस्तूर
अंत में हम सभी भी विचार करे कि......
क्या हम स्वयम् मजदूरों को उनके श्रम के अनुसार महनताना देते हैं?....

धन्यवाद।

 


         

7 टिप्‍पणियां:

  1. सभी लिंक्स अच्छे।हार्दिक आभार आपका।सादर अभिवादन

    जवाब देंहटाएं
  2. खूबसूरत प्रस्तुति ।मेरी रचना को स्थान देने हेतु हृदयतल से आभार ।

    जवाब देंहटाएं
  3. श्रद्धा सुमन..
    बाबूजी के चरणों में
    शुभकामनाएं अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर
    आभार सुंदर रचनाओं के लिए
    सादर..

    जवाब देंहटाएं
  4. बेहद भावपूर्ण प्रस्तुति

    जवाब देंहटाएं

आभार। कृपया ब्लाग को फॉलो भी करें

आपकी टिप्पणियाँ एवं प्रतिक्रियाएँ हमारा उत्साह बढाती हैं और हमें बेहतर होने में मदद करती हैं !! आप से निवेदन है आप टिप्पणियों द्वारा दैनिक प्रस्तुति पर अपने विचार अवश्य व्यक्त करें।

टिप्पणीकारों से निवेदन

1. आज के प्रस्तुत अंक में पांचों रचनाएं आप को कैसी लगी? संबंधित ब्लॉगों पर टिप्पणी देकर भी रचनाकारों का मनोबल बढ़ाएं।
2. टिप्पणियां केवल प्रस्तुति पर या लिंक की गयी रचनाओं पर ही दें। सभ्य भाषा का प्रयोग करें . किसी की भावनाओं को आहत करने वाली भाषा का प्रयोग न करें।
३. प्रस्तुति पर अपनी वास्तविक राय प्रकट करें .
4. लिंक की गयी रचनाओं के विचार, रचनाकार के व्यक्तिगत विचार है, ये आवश्यक नहीं कि चर्चाकार, प्रबंधक या संचालक भी इस से सहमत हो।
प्रस्तुति पर आपकी अनुमोल समीक्षा व अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक आभार।