---

बुधवार, 5 मई 2021

3019 ...रूठी है किस्मत,मगर हिम्मत है हारी नहीं

सारा सारा गम हमारे ही जिम्में
अब का करें, सिर फोड़ें अपना
या फिर उन चार फुटियों के हाथ पैर तोड़ें

इतना क्यों पढ़ते हैं हम
फॉरवर्ड भी करते हैं
गरम पानी पियो , भाफ खींचो नाक से
काली मिर्च का काढ़ा पियो
ये सब फॉरवर्ड करने के लिए नहीं न है
अमल में लाने को लिए है...
आइए देखें नया कुछ है का


एक पल पर्दा उठा, नज़रें मिलीं, उफ़ क्या मिलीं,
हो वही बस एक पल फिर जिंदगी जाए ठहर.
 
धूप नंगे सर उतर आती है छत पर जब कभी,
तब सुलग उठता है घर आँगन गली, सहरा दहर.
 
शब्द जैसे बांसुरी की तान मीठी सी कहीं,
तुम कहो सुनता रहूँगा, काफिया हो, क्या बहर.


छोटी सी जिन्दगी, अनुभव बड़े दे रही है,
और मै इस दर्द भरे एहसास और अनुभव को,
अपने शब्दों में पिरो कर कोरे कागज पर उतार कर,
इस दर्द को कम करने की कोशिश कर रहीं हूँ!
रूठी है किस्मत,मगर हिम्मत है हारी नहीं!
इतनी आसानी से हालत के आगे,
मैं घुटने टेकने वाली नहीं!


पहले ने लिखा – “रोटी भोजन है”।
दूसरे ने लिखा – “यह आटे और पानी का मिश्रण है”।
तीसरे ने लिखा – “यह ईश्वर का वरदान है”।
चौथे ने लिखा – “यह पकाया हुआ आटे का लौंदा है”।
पाँचवे ने लिखा – “इसका उत्तर इसपर निर्भर करता है कि ‘रोटी’ से आपका अभिप्राय क्या है?”
छठवें ने लिखा – “यह पौष्टिक आहार है”।
और सातवें ने लिखा – “कुछ कहा नहीं जा सकता”।


जड़ पर बस चलता चेतन का
मन जड़ होने से है डरता,
पल भर यदि निष्क्रिय हो बैठे
चेतन भीतर से पुकारता !

लेकिन मन को क्षोभ सताए  
अपना आसन क्यों कर त्यागे,
जन्मों से जो सोता आया
कैसे आसानी से जागे !
...
पम्मी दीदी की तबियत मे सुधार है
परिवार स्थिर है
राम भला करे
सादर

10 टिप्‍पणियां:

  1. आज आप वापस आ गई लगता है
    और ये भी निश्चय कर आई हैं कि
    कोचिंग क्लासेज बंद..
    शुभकामनाएँ..

    जवाब देंहटाएं
  2. शुभ प्रभात, बहुत-बहुत सुंदर प्रस्तुति। ।।।

    जवाब देंहटाएं
  3. सटीक भूमिका के साथ सुंदर लिंक्स का चयन, सभी को शुभकामनाएं, आभार !

    जवाब देंहटाएं
  4. सुन्दर लिंक संयोजन ...
    आभार मेरी गज़ल को यहाँ लगाने के लिए ...

    जवाब देंहटाएं
  5. बेहतरीन लिंक्स,दिव्या दी।

    जवाब देंहटाएं
  6. सभी लिंक अच्छे हैं, इस दौर में हमें अपना और अपनों का ध्यान रखना चाहिए। ये एक मंच है जब हम हम अपने ब्लॉगर साथियों की खैर खबर ले सकते हैं। जो भी साथी इस समय इस महामारी से जूझ रहे हैं, वे जल्द स्वस्थ्य होंगे ऐसी कामना है उस परमपिता से।

    जवाब देंहटाएं
  7. मेरी रचना और मेरी पंक्ति को शीर्षक बनाने के लिए आपको तहेदिल से शुक्रिया 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

    जवाब देंहटाएं
  8. पम्मीजी एवं उनके परिवार को जल्दी से जल्दी पूर्णतः स्वस्थ कर दें, यही प्रार्थना है ईश्वर से। सुंदर अंक।

    जवाब देंहटाएं
  9. सुंदर सारगर्भित लिंक्स के चयन के लिए हार्दिक शुभकामनाएं, पम्मी जी और उनके परिवार के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए ईश्वर से करबद्ध प्रार्थना करती हूँ...जिज्ञासा सिंह।

    जवाब देंहटाएं

आभार। कृपया ब्लाग को फॉलो भी करें

आपकी टिप्पणियाँ एवं प्रतिक्रियाएँ हमारा उत्साह बढाती हैं और हमें बेहतर होने में मदद करती हैं !! आप से निवेदन है आप टिप्पणियों द्वारा दैनिक प्रस्तुति पर अपने विचार अवश्य व्यक्त करें।

टिप्पणीकारों से निवेदन

1. आज के प्रस्तुत अंक में पांचों रचनाएं आप को कैसी लगी? संबंधित ब्लॉगों पर टिप्पणी देकर भी रचनाकारों का मनोबल बढ़ाएं।
2. टिप्पणियां केवल प्रस्तुति पर या लिंक की गयी रचनाओं पर ही दें। सभ्य भाषा का प्रयोग करें . किसी की भावनाओं को आहत करने वाली भाषा का प्रयोग न करें।
३. प्रस्तुति पर अपनी वास्तविक राय प्रकट करें .
4. लिंक की गयी रचनाओं के विचार, रचनाकार के व्यक्तिगत विचार है, ये आवश्यक नहीं कि चर्चाकार, प्रबंधक या संचालक भी इस से सहमत हो।
प्रस्तुति पर आपकी अनुमोल समीक्षा व अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक आभार।