---

शनिवार, 13 जून 2020

1793...भ्रम


सभी को यथायोग्य
प्रणामाशीष
काम करो चाहे काम मत करो
उस काम का फ़िक्र जरुर करो
फ़िक्र करो चाहे फ़िक्र मत करो
उस फ़िक्र का जिक्र जरुर करो
वह तो हुई कहने वाली बात
मानने वाली बात यह
सार्थक श्रम से करना चाहिए कर्म
उलझना नहीं चाहिए किसी भ्रम
गर चाहोगे, तो प्यास जगेगी मन में,
गर देखोगे, परछाईं ही उभरेगी दर्पण में,
बुन जाएंगे जाले, ये भ्रम जीवन में,
उलझाएंगे ही, ये धागे मिथ्या में,
सुख, कब तक ये दे पाएंगे?
इक छल है, तृष्णा है, रह इनसे, दूर कहीं,
यूँ, तट से, ना बह दूर कहीं!
ये ज़रूर तुम्हारी आँखों का भ्रम होगा
भागता साया किसी और का देखा होगा
राह तकते तकते बीत गयी उम्र आधी
तुमने भी लाचार क़दमों को घसीटा होगा
नित नए की कल्‍पना परिकल्‍पना अतिकल्‍पना की गई है।
चौकसी सतर्कता आवश्‍यक है सांस तक के लिए,
एक जरूरी कवायद। सांस में ही मत उलझे रहना,
कुछ नहीं मिटा है, कभी कुछ नहीं मिटेगा।
इस भरोसे के भरोसे अवश्‍य टिके रहना।
यही पुराना साल है, यही नया साल है। यही खुशियां हैं,
खुशियां जो कहीं नहीं गई हैं,
बस नए साल के भ्रम में अब कही गई हैं।
अपने भीतर के मैं से
रात-दिन उलझता
बेचैनी और घबराहट के
डंक सहता
खुद से सवाल पर सवाल करता
बार-बार स्वयं को सराहता हूँ
कहानी और कविता में

><><><
पुन: मिलेंगे...
><><><

हम-क़दम के अगले अंक का विषय है-
'स्वतंत्र'
             इस विषय पर सृजित आप अपनी रचना आज शनिवार (13 जून 2020) तक कॉन्टैक्ट फ़ॉर्म के माध्यम से हमें भेजिएगा। 
चयनित रचनाओं को आगामी सोमवारीय प्रस्तुति (15 जून 2020) में प्रकाशित किया जाएगा। 

उदाहरणस्वरूप  मशहूर 
व्यंग्यकार पदमश्री शरद जोशी जी की लघुकथा-
बुद्धिजीवियों का दायित्व
शरद जोशी

 "लोमड़ी पेड़ के नीचे पहुँची। उसने देखा ऊपर की डाल पर एक कौवा बैठा है, जिसने मुँह में रोटी दाब रखी है। लोमड़ी ने सोचा कि अगर कौवा गलती से मुँह खोल दे तो रोटी नीचे गिर जाएगी। नीचे गिर जाए तो मैं खा लूँ।

लोमड़ी ने कौवे से कहा, ‘भैया कौवे! तुम तो मुक्त प्राणी हो, तुम्हारी बुद्धि, वाणी और तर्क का लोहा सभी मानते हैं। मार्क्सवाद पर तुम्हारी पकड़ भी गहरी है। वर्तमान परिस्थितियों में एक बुद्धिजीवी के दायित्व पर तुम्हारे विचार जानकर मुझे बहुत प्रसन्नता होगी। यों भी तुम ऊँचाई पर बैठे हो, भाषण देकर हमें मार्गदर्शन देना तुम्हें शोभा देगा। बोलो... मुँह खोलो कौवे!’

इमर्जेंसी का काल था। कौवे बहुत होशियार हो गए थे। चोंच से रोटी निकाल अपने हाथ में ले धीरे से कौवे ने कहा - ‘लोमड़ी बाई, शासन ने हम बुद्धिजीवियों को यह रोटी इसी शर्त पर दी है कि इसे मुँह में ले हम अपनी चोंच को बंद रखें। मैं जरा प्रतिबद्ध हो गया हूँ आजकल, क्षमा करें। यों मैं स्वतंत्र हूँ, यह सही है और आश्चर्य नहीं समय आने पर मैं बोलूँ भी।’

इतना कहकर कौवे ने फिर रोटी चोंच में दबा ली।"

-शरद जोशी 


10 टिप्‍पणियां:

  1. हमेशा की तरह लाज़वाब शानदार प्रस्तुति सभी रचनाएँ लाज़वाब है।
    आपका ऐसे रचनात्मकता से लिंक संयोजन मुझे बहुत पसंद है दी।
    संग्रहणीय संकलन।
    सादर प्रणाम दी।

    जवाब देंहटाएं
  2. सादर नमन
    अब तो आप ग्रीन कार्ड ले ही लीजिए
    कहां एक माह की छुट्टी में गई थी आप
    आधा साल बीत गया
    भ्रम और उपापोह
    ये विषय भी नया है
    सही उपयोग
    सादर नमन

    जवाब देंहटाएं
  3. वाह! हमेशा की तरह शानदार अंकआदरणीय
    दीदी। यूँ तो भ्रम है जीवन है और जीवन है भ्रम। पर इतने भ्रम देख पढ़कर विस्मय सा हो गया । आपके शोध को नमन। ये पंक्तियाँ मानो समस्त प्रस्तुति का सार है है ___
    तूफाँ हैं दो पल के, खुद बह जाएंगे,
    बहती सी है ये धारा, कब तक रुक पाएंगे,
    परछाईं हैं ये, हाथों में कब आएंगे,
    ये आते-जाते से, साए हैं घन के,
    छाया, कब तक ये दे पाएंगे?
    इक भ्रम है, मिथ्या है, रह इनसे, दूर कहीं,
    यूँ, तट से, ना बह दूर कहीं!।
    एक की प्रस्तुति विशेष के लिए बधाई और शुभकामनायें🙏🙏सादर प्रणाम🙏🙏

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. सबके टिप्पणियों के संग आपके विशेष टिप्पणी से बेहद ख़ुशी मिलती है... हार्दिक आभार आपका

      हटाएं

आभार। कृपया ब्लाग को फॉलो भी करें

आपकी टिप्पणियाँ एवं प्रतिक्रियाएँ हमारा उत्साह बढाती हैं और हमें बेहतर होने में मदद करती हैं !! आप से निवेदन है आप टिप्पणियों द्वारा दैनिक प्रस्तुति पर अपने विचार अवश्य व्यक्त करें।

टिप्पणीकारों से निवेदन

1. आज के प्रस्तुत अंक में पांचों रचनाएं आप को कैसी लगी? संबंधित ब्लॉगों पर टिप्पणी देकर भी रचनाकारों का मनोबल बढ़ाएं।
2. टिप्पणियां केवल प्रस्तुति पर या लिंक की गयी रचनाओं पर ही दें। सभ्य भाषा का प्रयोग करें . किसी की भावनाओं को आहत करने वाली भाषा का प्रयोग न करें।
३. प्रस्तुति पर अपनी वास्तविक राय प्रकट करें .
4. लिंक की गयी रचनाओं के विचार, रचनाकार के व्यक्तिगत विचार है, ये आवश्यक नहीं कि चर्चाकार, प्रबंधक या संचालक भी इस से सहमत हो।
प्रस्तुति पर आपकी अनुमोल समीक्षा व अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक आभार।