---

सोमवार, 9 दिसंबर 2019

1606..हम-क़दम का 98 वाँ अंक......हालात

सोमवारीय विशेषांक 
में आप सभी का 
स्नेहिल अभिवादन।
-------

हालात
शब्द से समसामयिक तत्कालिक घटनाओं की ओर ध्यान आकृष्ट होता है।
देश की अर्थव्यवस्था हो या विभिन्न राज्यों में होने वाली स्त्रियों के साथ बर्बरता की पराकाष्ठा, कानून-व्यवस्था की धज्जियाँँ और भी बहुत।
कुल मिलाकर असंतोषजनक हालात।जिसे बदलने.के लिए आवश्यकता है आम जनता की सक्रिय सहभागिता और जागरूकता की।
हर बात के लिए पुलिस प्रशासन या
 सरकार पर हमारी जरुरत से ज्यादा निर्भरता ने
हमें पंगु बना दिया है। 
★ 

आने वाला कल क्या होगा?
बीते पल में हमें हासिल क्या?
जो बदल नहीं हम सकते है
सवालात पर विचलित होना क्यूँ?
हालात पर व्यर्थ का रोना क्यूँ?


यही हालात इब्तिदा से रहे 
लोग हम से ख़फ़ा ख़फ़ा से रहे 

इन चराग़ों में तेल ही कम था 
क्यूँ गिला हम को फिर हवा से रहे 
ज़ावेद अख़्तर

आइये आज के हमक़दम की विशिष्ट रचनाएँ पढ़ते हैं।
हालात जैसे शब्द पर लेखनी चलाना आसान नहीं था आप सभी की प्रतिभा,रचनात्मकता से सब संभव है।
आप सभी के सहयोग से हमक़दम का खूबसूरत सफ़र ज़ारी है।
आप सभी प्रबुद्ध क़लमकारों को सादर प्रणाम एवं आभार।


आइये आज की रचनाओं का आनंद लेते हैं-



आदरणीय सुबोध सर

पुस्तकालयों के फर्नीचर हैं कुछ जर्जर
सरकारी अस्पतालों की स्थिति है बद से बदतर
सरकारी स्कूलों के "डे-मील" खा रहे हैं "बन्दर"
बस शहर के मंदिरों-मस्जिदों के फर्श चकाचक
और इनके कँगूरे-मीनारों के हालात ठीक हैं ...

आदरणीया
साधना वैद जी

हालात जो बदले मयार ए ग़म बदल गया
आयी बहार खिजाँ का मौसम बदल गया !
मन को सुकून आया और ऐतबार हो चला
पल भर में ग़म ओ दर्द का जज़्बा बदल गया !
लोगों के रंज ओ ग़म का फ़साना हुआ ख़तम
हर आम जन और ख़ास का चेहरा बदल गया  !
बदले सभी के फैसले शिकवे गिले मिटे
मन का मलाल पल में खुशी में बदल गया !   

आदरणीया
आशलता जी

हुई दूरियां उनसे
अधिक प्रिय गैर लगने लगे 
अब अपने हुए पराए |
बहुत सोचा विचारा 
 पर कारण तक पहुँच न पाया
 समझ ना पाया ऐसा हुआ क्या ?
क्या  किशोरावस्था हावी हुई ?
स्वभाव में उग्रता आई
 अपनों की सलाह रास न आई



आदरणीया अभिलाषा चौहान जी

जलती बेटी आग में ,कैसे ये हालात।
नरभक्षी मानव बना,करे घात पर घात।
करे घात पर घात,हवस का बना पुजारी।
करता मीठी बात,बना तलवार दुधारी।
कहे अपना खुद को,मुंह से लार टपकती।
बहू हो या बेटी,देखी आग में जलती।



आदरणीया
सुजाता प्रिया जी
हालात के आगे नारियाँ मजबूर हो गयी
दूध की लाज न रखे, बने न राखी  रखवाले।
हाड़-मांस के पुतले तुम पत्थर के दिलवाले।
माँ-बहनों की इज्जत भी चकनाचूर हो गई।
लूट जाना जिनकी आवरू दस्तूर हो गई।


आदरणीया अनुराधा जी
छली-सी खड़ी

हे माधव
हे गोविन्द हे त्रिपुरारी
बचा न सको
तो मिटा दो तुम नारी
न रहेगी जननी
न बढ़ेगी सृष्टि
बिगड़ेंगे हालात
बंजर धरा
काँटो भरी होगी।।



आदरणीया कुसुम जी
वजह क्या थी

हवाओं  की पुरजोर कोशिश
उसे उडा ले चले संग अपने
कहीं खाक में मिला दे
पर वो जुडा था पेड के स्नेह से
डटा रहता हर सितम सह कर
पर यकायक वो वहां से
टूट कर उड चला हवाओं के संग
वजह क्या थी ?

आदरणीया
शुभा मेहता
हालात
कुछ तमाशबीन जुटे हैं
और कुछ चिल्लाए 
  लुटती अस्मतों को तो
कोई बचा ना पाए 
बन रहा  आज का मानव 
कितना हिंसक

आदरणीया 
मीना शर्मा जी

फटा कलेजा धरती माँ का,
दुष्कर हैं हालात !
बादल,क्यों करते हो 
इतना पक्षपात ?
ओ जल वितरण के ठेकेदार !
तुम पर भी छाया भ्रष्टाचार?

★★★★★

आज का हमक़दम कैसा लगा?
आपकी प्रतिक्रियाएँ मनोबल बढ़ा जाती है।

हमक़दम का अगला विषय जानने के लिए कल का अंक पढ़ना न भूले।

#श्वेता

16 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत सुंदर प्रस्तुति।हालात से रूबरू करती सभी रचनाएँ बेहतरीन।सभी रचनाकारों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ। मेरी रचना को इस विशेषांक में स्थान देने के लिए हार्दिक धन्यबाद।

    जवाब देंहटाएं
  2. शानदार अंक...
    श्रेष्ठ लेखन..
    शुभकामनाएं..
    सादर...

    जवाब देंहटाएं
  3. श्वेता जी संग यशोदा जी और दिग्विजय जी - आपसभी को समय-समय प्नर मनोबल बढ़ाने के लिए मन से नमन और आभार .. "हालात" विषय पर आज के हमक़दम के 98वें अंक की सारी रचनाएं हमारे समाज के लिए एक "उत्प्रेरक" जैसी हैं ... इस संकलन के लिए अलग से आपको और सारे (सारी भी) रचनाकारों को नमन ...

    जवाब देंहटाएं
  4. शानदार प्रस्तुति श्वेता !मेरी रचना को स्थान देने हेतु हृदयतल से आभार ।

    जवाब देंहटाएं
  5. शानदार रचनाओं से सजा हमकदम का यह अंक |
    मेरी रचना शामिल करने के लिए आभार श्वेता जी |

    जवाब देंहटाएं
  6. बेहतरीन भूमिका के साथ देश ,समाज ,वातावरण के हालत को वया करती एक से बढ़कर एक रचनाएँ ,सभी रचनाकरों को हार्दिक बधाई एवं सादर नमन

    जवाब देंहटाएं
  7. भुमिका अपने में बहुत कुछ समेटती बहुत खास बनी है।
    हालात पर बहुत शानदार रचनाएं आई है सभी रचनाकारों को बधाई ‌‌‌मेरी रचना को शामिल करने के लिए हृदय तल से आभार।

    जवाब देंहटाएं
  8. बेहतरीन रचना संकलन एवं प्रस्तुति सभी रचनाएं उत्तम रचनाकारों को हार्दिक बधाई मेरी रचना को स्थान देने के लिए सहृदय आभार सखी सादर

    जवाब देंहटाएं
  9. सुंदर अंक। मेरी रचना को मंच पर स्थान देने हेतु बहुत बहुत आभार।
    मानसिक परेशानियों से भरे क्षणों में साहित्य और कला बहुत बड़ा सहारा बनते हैं।

    जवाब देंहटाएं
  10. बहुत सुन्दर सूत्रों से सुसज्जित आज की हलचल ! मेरी रचना को सम्मिलित करने के लिए आपका हृदय से बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार शेता जी ! सप्रेम वन्दे !

    जवाब देंहटाएं
  11. बहुत सुंदर प्रस्तुति, मेरी रचना को स्थान देने के लिए आपका हार्दिक आभार श्वेता जी।

    जवाब देंहटाएं
  12. शानदार प्रस्तुतिकरण उम्दा लिंक संकलन...

    जवाब देंहटाएं

आभार। कृपया ब्लाग को फॉलो भी करें

आपकी टिप्पणियाँ एवं प्रतिक्रियाएँ हमारा उत्साह बढाती हैं और हमें बेहतर होने में मदद करती हैं !! आप से निवेदन है आप टिप्पणियों द्वारा दैनिक प्रस्तुति पर अपने विचार अवश्य व्यक्त करें।

टिप्पणीकारों से निवेदन

1. आज के प्रस्तुत अंक में पांचों रचनाएं आप को कैसी लगी? संबंधित ब्लॉगों पर टिप्पणी देकर भी रचनाकारों का मनोबल बढ़ाएं।
2. टिप्पणियां केवल प्रस्तुति पर या लिंक की गयी रचनाओं पर ही दें। सभ्य भाषा का प्रयोग करें . किसी की भावनाओं को आहत करने वाली भाषा का प्रयोग न करें।
३. प्रस्तुति पर अपनी वास्तविक राय प्रकट करें .
4. लिंक की गयी रचनाओं के विचार, रचनाकार के व्यक्तिगत विचार है, ये आवश्यक नहीं कि चर्चाकार, प्रबंधक या संचालक भी इस से सहमत हो।
प्रस्तुति पर आपकी अनुमोल समीक्षा व अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक आभार।