---

रविवार, 3 फ़रवरी 2019

1297...समझदार लोग़ मील के पत्थरों को हटाते हुऐ ही आगे जाते हैं

सादर अभिवादन
रविवार का दिन
शनिवार थका देने वाला दिन था
और कल का दिन भी थका देगा
बहरहाल...चलना तो है ही
चाहे जितना भी थके हों...

आज फुरसत से पढ़िए...

Admiring The Rain
शायद बस तुम्हे ही नहीं पता
पर ये खबर पूरे शहर में आम हो चुकी है।
हम तुम्हारे इश्क़ में
सरेआम हो चुके हैं।
बस अब इंतज़ार यही है
कि  कब पलट के देखोगे मुझे
उस नज़र से !
सज़दे में तेरे हम
सुबह और शाम बैठें हैं।

मानव जीवन में मन और मस्तिष्क का विचित्र द्वंद्व दिखता है।  स्मृति जो मस्तिष्क की प्रमुख बौद्धिक क्षमताओं में से एक है, मन उसे कुरेदते रहता है। यादों के घरौंदे को जब भी मन टटोलने लगता है ,अतीत की हर बात ताजी हो जाती है। जो हमें सुख- दुख की अनुभूति करवाती है। हम कहीं भी रहें , यादें हमारी साया बन साथ होती हैं । जीवन में जब कोई संग रहता है । पास या दूर रहता है ।  विश्वास रहता है कि वह अपना है। मन प्रसन्न रहता है । ऐसे क्षणों में ये यादें मुस्कुराती हैं । इस उम्मीद संग यूँ  हसीन ख़्वाब बन जाती हैं -

तू मुझे इतने प्यार से मत देख
तेरी पलकों के नर्म साये में
धूप भी चांदनी सी लगती है
और मुझे कितनी दूर जाना है
रेत है गर्म, पाँव के छाले
यूँ दमकते हैं जैसे अंगारे

धुंधली आंखें भी
पहचान लेती हैं
भदरंग चेहरे
सुना है
इन चेहरों में
मेरा चेहरा भी दिखता है--

मैं मुक्त हूँ, तुम मुक्त हो ..
निकल आओ
इस जन्म-मृत्यु के चक्र से
लगा लो डुबकी प्रयाग में 
कर लो संगम स्नान
ले जाओ मेरी यादें
हड्डियों की तरह, राख की तरह
कर दो प्रवाहित
हरिद्वार में

तुम बिन बहार का मौसम उदास है।
आकर तो देखो ये आलम उदास है।।

खिलने से पहले ही मसले हैं गुंचे 
मंज़र ये देखकर शबनम उदास है।।

चलते-चलते
उलूक के पुराने पन्ने से
हमारे मन की बात

समय 
सभी को 
मौका देता है 

लेकिन 
सबके 
बस में नहीं 
होता है 
उसे भुनाना 
अपने लिये 
अकेले 
साथ लेकर 
किसी ना 
किसी का 
सहारा 
कूदते फाँदते 
हवा हवा में 
हवा जैसे ही 
हो जाते हैं 

अब बस..
यशोदा











16 टिप्‍पणियां:

  1. समय
    सभी को
    मौका देता है

    लेकिन
    सबके
    बस में नहीं
    होता है
    विचारोत्तेजक प्रेरक शब्द।
    यह सत्य है कि हर व्यक्ति को अपना व्यक्तित्व संवारने के लिये एक अवसर निश्चित ही समय देता है। यदि हम भावनाओं में बह गये, हमारी तंद्रा लाख जगाने पर भी भंग नहीं हुई और मौन रह कर मुनि की तरह मनन कर उस वक्त अपने कर्म को दिशा न दे सकेंं हम ,तो फिर यही कहते रहेंगे थके थके कि चलते जाना है।
    बहुत ही सुंदर अंक संयोजन, मेरे विचारों को स्थान देने के आभार, सबकोंं सुबह का प्रणाम।
    साथ ही उस मौन को जन्मदिन की शुभकामनाएं एक दिन पूर्व देता हूँ, जो मुखरित हुआ और वह शब्द बना जो सदैव औरों को उर्जा का मंत्र देता रहेगा।

    जवाब देंहटाएं
  2. सस्नेहाशीष संग शुभकामनाएं छोटी बहना
    सुंदर संकलन

    जवाब देंहटाएं
  3. सुंदर संकलन सभी रचनाएं उम्दा

    जवाब देंहटाएं
  4. शायद बस तुम्हे ही नहीं पता
    पर ये खबर पूरे शहर में आम हो चुकी है।........
    ......कि कल जन्मदिन है.
    अग्रिम शुभकामना और बधाई!!!!
    बहुत सुन्दर प्रस्तुति!!!!!

    जवाब देंहटाएं
  5. "समझदार लोग़ मील के पत्थरों को हटाते हुऐ ही आगे जाते हैं"
    बहुत खूब...,अत्यन्त सुन्दर प्रस्तुति !!

    जवाब देंहटाएं
  6. सुन्दर रविवारीय हलचल अंक प्रस्तुति। आभार यशोदा जी 'उलूक' की एक पुरानी कतरन को जगह देने के लिये।

    जवाब देंहटाएं
  7. बेहतरीन रचनाएं सुंदर प्रस्तुति

    जवाब देंहटाएं
  8. बेहतरीन रचनाये ,सादर नमस्कार

    जवाब देंहटाएं
  9. शेयर करने योग्य रचनाओं का संकलन उपलब्ध करवाने के लिए धन्यवाद, हिंदी भाषा के सभी ब्लॉगर्स अपने ब्लॉग को मोनेटाइज करके उससे धनार्जन करना सीखें ।

    जवाब देंहटाएं
  10. सुंदर अंक
    बेहतरीन रचनाएँ
    अली सरदार जाफ़री जी की रचना संकलित करने के लिए आभार...... जी सादर

    जवाब देंहटाएं
  11. बहुत ही प्यारा अंक आदरनीय दीदी | ज्न्दी जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाईयाँ बहना | आप स्वस्थ रहें और सदैव ही इस कर्म पथ अग्रसर रहें यही कामना रहेगी | आजके अंक के सभी रचनाकारों को हार्दिक शुभकामनायें | सादर -

    जवाब देंहटाएं
  12. प्रिय यशोदा जी ! जन्मदिन की आपको हार्दिक बधाइयां एवं कोटिश: मंगल कामनाएं ! ईश्वर आपको सदैव सुखी रखें ! आपका हर स्वप्न साकार हो और यश और सफलता सदैव आपके चरण चूमे ! आज का अंक बहुत ही सुन्दर एवं पठनीय ! मेरी रचना को स्थान देने के लिए आपका हृदय से बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार श्वेता जी !

    जवाब देंहटाएं
  13. सुंदर लिंक संयोजन
    सभी रचनाकारों को बधाई
    मुझे सम्मलित करने का आभार
    सादर

    जवाब देंहटाएं
  14. बहुत ही सुंदर संकलन
    सभी रचनाकारों को बधाई

    जवाब देंहटाएं

आभार। कृपया ब्लाग को फॉलो भी करें

आपकी टिप्पणियाँ एवं प्रतिक्रियाएँ हमारा उत्साह बढाती हैं और हमें बेहतर होने में मदद करती हैं !! आप से निवेदन है आप टिप्पणियों द्वारा दैनिक प्रस्तुति पर अपने विचार अवश्य व्यक्त करें।

टिप्पणीकारों से निवेदन

1. आज के प्रस्तुत अंक में पांचों रचनाएं आप को कैसी लगी? संबंधित ब्लॉगों पर टिप्पणी देकर भी रचनाकारों का मनोबल बढ़ाएं।
2. टिप्पणियां केवल प्रस्तुति पर या लिंक की गयी रचनाओं पर ही दें। सभ्य भाषा का प्रयोग करें . किसी की भावनाओं को आहत करने वाली भाषा का प्रयोग न करें।
३. प्रस्तुति पर अपनी वास्तविक राय प्रकट करें .
4. लिंक की गयी रचनाओं के विचार, रचनाकार के व्यक्तिगत विचार है, ये आवश्यक नहीं कि चर्चाकार, प्रबंधक या संचालक भी इस से सहमत हो।
प्रस्तुति पर आपकी अनुमोल समीक्षा व अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक आभार।