---

रविवार, 19 अगस्त 2018

1129....खबर ‘दैनिक हिन्दुस्तान’ ने की है कवर

इस युग में भी होता है युद्ध.....
कौरव कौन, कौन पांडव, टेढ़ा सवाल है.
दोनों ओर शकुनि का फैला कूटजाल है..

धर्मराज ने छोड़ी नहीं जुए की लत है.
हर पंचायत में आज भी पांचाली अपमानित है..

बिना कृष्ण के आज महाभारत होना है,
कोई राजा बने, रंक को तो रोना ही रोना है.. 

चलिए चलें रचनाओं की ओर...

ये जो उलझनें हैं जीवन की 
मुझे इनके पार जाना है
कुछ पाने की चाहत है 
कही दूर खो जाना है,

भूख के एहसास को शेरो-सुख़न तक ले चलो 
या अदब को मुफ़लिसों की अंजुमन तक ले चलो

जो ग़ज़ल माशूक के जलवों से वाक़िफ़ हो गई 
उसको अब बेवा के माथे की शिकन तक ले चलो


मेरा मन भारी था,
पर कोई चारा नहीं था,
दोनों जूते एक दूसरे पर 
इतने निर्भर थे 
कि एक के बिना दूसरे का 
कोई अस्तित्व ही नहीं था.

सम्पाती समुद्र तट पर आ पसरने वाले जिस समूह को अपना प्रभू-प्रदत्त भोजन समझ कर लपक रहा था, वह कोई मामूली वानर दल नहीं था ! यह रावण द्वारा सीता हरण के पश्चात उनकी खोज में जामवंत, हनुमान तथा अंगद जैसे महावीरों के नेतृत्व में  निकली वह वानर सेना की टुकड़ी थी, जो हफ़्तों पहाड़ों, बियाबानों की ख़ाक छानने के बाद भी सीता माता का कोई सुराग न मिल पाने के कारण हताश-निराश, हारी-थकी यहां पहुंची थी..........!

परेशां ज़िन्दगी किस कदर हो गयी
जुबा तुम्हारी जबसे नश्तर हो गयी,

वक़्त की दौड़ ने चेहरे मेरे सुखा दिया
उम्र 30 में जाने कैसे सत्तर हो गयी,


मन्नत....उपासना सियाग
दादी रोज मंदिर जाती और अपने परिवार की खुशियाँ , सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना कर आती। और सोचती कि प्रभु से माँगना क्या ! उसको तो सब पता ही है। लेकिन कल से सोच में डूबी है। कल जब वे रोज़ की तरह दोपहर में धार्मिक चैनल पर प्रसारित होती भागवत कथा सुन रही थी तो उसमें , कथा वाचक बोल रहे थे , " एक गृहस्थ को ईश्वर की पूजा सकाम भाव से करनी चाहिए।

उलूक टाईम्स के पन्नें में 
मुंगौड़ी बाँध कर लाया, मुंगौड़ी खाने के बाद पन्ने को 
सीधा कर के पढ़ा....
तो ये खबर छपी हुई थी


जय 
जय होगी 
बस 
जय होगी

‘उलूक’ 
बिना दिमाग 
झूठ देख कर 
सच है 
सच है 
यही सच है 

यही सच है

आदेश दें...
देवी जी के दांत में दर्द है...
दवा के बाद आराम से है
.....

आज्ञा दें..
दिग्विजय ..












12 टिप्‍पणियां:

  1. लाज़वाब।
    सभी link शानदार हैं।
    मुझे भी स्थान देने के लिए।आभार

    जवाब देंहटाएं
  2. अमरूद के पत्तों को उबालकर ठंडा करलें फिर कुल्ला करें दांत दर्द कम हो जायेगा। अब उल्लू अखबार निकालेंगे तो ऐसा ही कुछ नजर आयेगा कोई अखबार मोड़ कर उसमें मुंगौड़ी खायेगा कोई पकौड़े बेच ले जायेगा। कोई नहीं अब जब रोजगार करना ही है तो अखबार की कुर्बानी ही सही। :) :) :)
    आज की सुन्दर हलचल में 'उलूक' के अखबार के पुराने पन्ने को मुंगौड़ी की दुकान से लाकर चर्चा में लगाने के लिये आभार दिग्विजय जी ।

    जवाब देंहटाएं
  3. सुंदर प्रस्तुति सभी रचनाकारों को बहुत बहुत बधाई

    जवाब देंहटाएं
  4. सुन्दर लिंक्स. मेरी कविता शामिल की. शुक्रिया

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत ही सुन्दर और भावपूर्ण संकलन

    जवाब देंहटाएं
  6. सुंदर प्रस्तुति
    सभी रचनाकारों को बधाई

    जवाब देंहटाएं
  7. सुंदर रचनाओं का संकलन आदरणीय सर।
    सादर।

    जवाब देंहटाएं
  8. सुंदर संकलन सुंदर प्रस्तुति अच्छी भुमिका के साथ ।
    सभी रचनाकारों को बधाई ।

    जवाब देंहटाएं

आभार। कृपया ब्लाग को फॉलो भी करें

आपकी टिप्पणियाँ एवं प्रतिक्रियाएँ हमारा उत्साह बढाती हैं और हमें बेहतर होने में मदद करती हैं !! आप से निवेदन है आप टिप्पणियों द्वारा दैनिक प्रस्तुति पर अपने विचार अवश्य व्यक्त करें।

टिप्पणीकारों से निवेदन

1. आज के प्रस्तुत अंक में पांचों रचनाएं आप को कैसी लगी? संबंधित ब्लॉगों पर टिप्पणी देकर भी रचनाकारों का मनोबल बढ़ाएं।
2. टिप्पणियां केवल प्रस्तुति पर या लिंक की गयी रचनाओं पर ही दें। सभ्य भाषा का प्रयोग करें . किसी की भावनाओं को आहत करने वाली भाषा का प्रयोग न करें।
३. प्रस्तुति पर अपनी वास्तविक राय प्रकट करें .
4. लिंक की गयी रचनाओं के विचार, रचनाकार के व्यक्तिगत विचार है, ये आवश्यक नहीं कि चर्चाकार, प्रबंधक या संचालक भी इस से सहमत हो।
प्रस्तुति पर आपकी अनुमोल समीक्षा व अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक आभार।