---

रविवार, 17 जून 2018

1066....पिताजी आइये, आपको याद करते है, आज आप का ही दिन है

सादर अभिवादन..
कल ईद हो गई...
अभी सप्ताह भर गहमा-गहमी रहेगी
ज़ाफरानी पुलाव और मीठी सेॆवई की
मीठा उत्सव है ईद-उल-फितर
सभी को शुभकामनाएँ ईद की...

आईए चलते हैं आज सी पसंदीदा रचनाओं की ओर....

सर्वप्रथम आज पितृदिवस पर हार्दिक शुभकामनाएँ....


पापा....श्वेता सिन्हा

जग सरवर की स्नेह बूँद
भर अंजुरी कैसे पी पाती
बिन "पापा" पीयूष-घट आप 
सरित लहर में खोती जाती
प्लावित तट पर बिना पात्र के

मैं प्यासी रह जाती!


हे श्वेत तुंरग उतरे हो कहां से
क्या इंद्र लोक से आये हो
ऐसा उजला रूप अनुपम
कहो कहां से लाये हो
कैसे सुरमई राहो पर तुम


चित्र में ये शामिल हो सकता है: वृक्ष, आकाश और बाहर
कलाकारी करते समय 
कूँची थोड़ा आड़ा-तिरछा कमर की और 
जरा सा दूसरे जगह भी अपना रंग दिखा दी... 
हाथी पर चढ़े, 
टिकने में टक टाका टक अव्यवस्थित 
ऐसे कलश को देख मटका आँख मटका दिया...

ये इत्तफ़ाक नहीं है ।
सीमा पर तैनात जवान
रोज़ शहीद हो रहा है ।
तब जाकर इस देश का
हर आदमी 
चैन से सो पा रहा है ।

मैं अनन्त पथ गामी,
घायल हूं पथ के कांटों से,
पथ के कंटक चुनता हूं,
पांवों के छालों संग,
अनन्त पथ चल पड़ता हूं,

मुँह फेर लिया फिर आज चाँद
फिर भी मैं तुझे बुलाता हूँ,
कातर नयनों से उबल रहे
मनभावों को ठहराता हूँ;
चाहो, तो लो अग्निपरीक्षा

ऊपर भी पिता...और नीचे भी पिता
पिता नहीं होते तो हम होते ही नहीं...


उलूक का पन्ना...डॉ. सुशील जी जोशी

उलूक टाइम्स
‘उलूक’ 
मजबूर है तू भी 
आदत से अपनी 
अच्छी बातों में भी 
तुझे छेद हजारों 
नजर आ जायेंगे 

ये भी नहीं 
आज के दिन ही 
कुछ अच्छा 
सोच लेता 

डर भी नहीं रहा कि 
पिताजी पितृ दिवस 
के दिन ही 
नाराज हो जायेंगे।

आज्ञा दें
यशोदा ...








9 टिप्‍पणियां:

  1. सस्नेहाशीष व शुभकामनाओं संग आभारी हूँ छोटी बहना
    पापा याद बहुत आते हैं

    जवाब देंहटाएं
  2. दी बहुत सुंदर रचनाओं का बहुत अच्छा अंक है।
    पितृदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं सभी को।
    मेरी रचना को स्थान देंने के लिए आभारी हूँ दी।
    सादर।

    जवाब देंहटाएं
  3. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  4. पितृदिवस की शुभकामनाएं। सुन्दर हलचल प्रस्तुति। आभार 'उलूक' के पन्ने को जगह देने के लिये यशोदा जी।

    जवाब देंहटाएं
  5. आदरणीय यशोदा दी, हलचल की आज की भूमिका को देखते हुए यहाँ कुछ कहने का मन कर रहा है। मेरे घर से कुछ ही दूर मुस्लिम बहुल इलाका है। सड़क के उस पार सामने एक गली में मस्जिद है और दूसरी गली में बड़ा सा भव्य हनुमान मंदिर। मस्जिद से आती पवित्र अजान की आवाज और मंदिर की आरती की घंटियों की मधुर ध्वनि से सुबह का आगाज होता है। यहाँ मानसून की शुरूआत हो गई है पर कल सुबह से देर शाम तक जरा भी बारिश नहीं हुई। मुस्लिम भाई बहन सज सँवर कर घूमने निकले। ईद के मेले सा माहौल था। मुझे ऐसे लगा जैसे उनका त्योहार अच्छे से मन सके,तभी बारिश रुक गई है। जबकि रात के बाद से खूब बरसात हो रही है अब तक.... प्रकृति के लिए सब एक हैं। जाति धर्म का कोई भेदभाव नहीं करती वो.... आइए, हम सब मिलकर ईश्वर से प्रार्थना करें कि हमारे देश में सदैव भाईचारा व सद्भाव बना रहे। ईद के बाद आज पितृदिवस है। मेरे लिए पिता का अर्थ है - अडिग हिमालय....प्रहरी, रक्षक, दाता, सहनशील, बाहर से पाषाण सा कठोर किंतु उसी पाषाण से फूटते हैं ना झरने भी तो। ईश्वर की दया से माँ पापा की छत्रछाया बनी हुई है, सौभाग्य मेरा !!!!! सभी पिताओं को इस अवसर पर सादर नमन। बच्चों के जीवननिर्माण में पिता की भूमिका कितनी महत्त्वपूर्ण होती है इसे सभी जानते हैं।
    आज के अंक में चयनित रचनाकारों को सादर बधाई। बहुत सुंदर अंक दिया यशोदा दीदी, आपका भी सादर आभार!!!!

    जवाब देंहटाएं

  6. पितृदिवस की शुभकामनाएँँ..बहुत सुंदर रचनाओं से संकलित है आज की प्रस्तुति।
    धन्यवाद.. यशोदा दीदी।

    जवाब देंहटाएं
  7. हार्दिक आभार यशोदाजी ।
    मीनजी ने मां की बात कह कर इस चर्चा को आगे बढ़ाया है । यही सद्भावना काम आती है । लोगों को अपना बनाती है । इसकी कभी कमी न हो ।
    सभी रचनाकारों को बधाई ।
    सौभाग्य जो इनके बीच जगह पाई ।
    नमस्ते

    जवाब देंहटाएं
  8. पितृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
    प्यारी प्यारी रचनाओं का सुंदर संकलन मेरी रचना को प्रस्तुत करने का सादर आभार। सभी सह रचनाकारों को बधाई ।

    जवाब देंहटाएं

आभार। कृपया ब्लाग को फॉलो भी करें

आपकी टिप्पणियाँ एवं प्रतिक्रियाएँ हमारा उत्साह बढाती हैं और हमें बेहतर होने में मदद करती हैं !! आप से निवेदन है आप टिप्पणियों द्वारा दैनिक प्रस्तुति पर अपने विचार अवश्य व्यक्त करें।

टिप्पणीकारों से निवेदन

1. आज के प्रस्तुत अंक में पांचों रचनाएं आप को कैसी लगी? संबंधित ब्लॉगों पर टिप्पणी देकर भी रचनाकारों का मनोबल बढ़ाएं।
2. टिप्पणियां केवल प्रस्तुति पर या लिंक की गयी रचनाओं पर ही दें। सभ्य भाषा का प्रयोग करें . किसी की भावनाओं को आहत करने वाली भाषा का प्रयोग न करें।
३. प्रस्तुति पर अपनी वास्तविक राय प्रकट करें .
4. लिंक की गयी रचनाओं के विचार, रचनाकार के व्यक्तिगत विचार है, ये आवश्यक नहीं कि चर्चाकार, प्रबंधक या संचालक भी इस से सहमत हो।
प्रस्तुति पर आपकी अनुमोल समीक्षा व अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक आभार।