---

बुधवार, 22 नवंबर 2017

859.. थोड़ा नज़र अंदाज करें और आगे बढ़ जाए..

२२ नवम्बर २०१७
।।उषा स्वस्ति।।

कभी-कभी ऐसी भी बातें होती है..
जब केवल
देखें, समझे, मुस्कराएं थोड़ा नज़र अंदाज करें
और आगे बढ़ जाए..
इसलिए सीधे
आज की रोचक लिंकों की चर्चा में आप सभी सुधीजनों के समक्ष 
ब्लॉग पर बिखरे गए मोतियों को पिरोने की कोशिश..


आप सभी शौक से आनंद ले..




एक दिन बंद दरवाज़ों से निकलेगी ज़िन्दगी  
सुबह की किरणों का आवाभगत करेगी  
रात की चाँदनी में नहाएगी 


चल निगोड़े
मेरी उम्र चालीस के पास पहुंच रही थी उस वक्‍त। आपको ख्‍याल नहीं था। चंदा भाभी को भी ख्‍याल नहीं रहा होगा। मुझे याद नहीं भाभी ने न जाने क्‍या मजाक किया था, आपकी मुस्‍कराहट याद है बस, और याद है वह जवाब जो मैंने उस वक्‍त दिया था। चंदा भाभी नहीं जानती थी कि




निनानवे 

शरीफ 

होते हैं

उनको 


होना ही 

होता है 

होता वही है 


जो वो चाहते हैं 


“साहब, यह काम हो ही नहीं पाएगा।” एक सप्ताह की प्रतीक्षा के बाद 
पधारे ठेकेदार ने कार्यालय में घुसते ही अपनी असमर्थता जाहिर कर दी।
अरे, आप जैसा होशियार और सक्षम ठेकेदार ऐसी बात कैसे कह सकता है? 
मैंने तो सुना है आप बहुत बड़े-बड़े ठेके लेकर सरकारी काम कराते रहते हैं।
 तमाम सरकारी बिल्डिंग्स और दूसरे निर्माण और साज-सज्जा के काम आपकी 
विशेषज्ञता मानी जाती है।


मैं प्यास हूं, तुम तृप्ति हो 
मैं दीप हूं, तुम दीप्ति हो।
मैं दिवस और भोर तुम 
हो मेरे चित की चोर तुम।


हम सब एक सीधी ट्रेन पकड़ कर 
अपने अपने घर पहुँचना चाहते 


हम सब ट्रेनें बदलने की 
झंझटों से बचना चाहते 
हम सब चाहते एक चरम यात्रा 



लफ्ज़ों को शक्लों में जरूर ढाले
सफर की मंजिल खुशनुमा होगी..
।।इति शम।।
धन्यवाद

19 टिप्‍पणियां:

  1. सुंदर संकलन हमेशा की तरह, विशेष रूप से
    "मैं प्यास हूं, तुम तृप्ति हो
    मैं दीप हूं, तुम दीप्ति हो।
    मैं दिवस और भोर तुम
    हो मेरे चित की चोर तुम।"
    चित्त की चोरी कर गया प्यासा और तन्हा छोड़ गया...

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. इस सराहना के लिए आपका बहुत-बहुत आभार...

      हटाएं
  2. शुभ प्रभात सखि
    सांसारिक ताम झाम से दूर
    शुद्ध साहित्यिक मंथन
    साधुवाद
    सादर

    जवाब देंहटाएं
  3. उम्दा रचनायें
    सुंदर संकलन

    जवाब देंहटाएं
  4. सुप्रभात पम्मी जी,
    सारगर्भित भूमिका के साथ सुंदर लिंकों का शानदार गुलदस्ता तैयार किया है आपने।सराहनीय प्रस्तुति।
    सभी रचनाएँ बहुत अच्छी है,चयनित रचनाकारों को बधाई एवं शुभकामनाएँ ।

    जवाब देंहटाएं
  5. हलचल में हर नये दिन एक इंद्रधनुष के सात रंगों में जैसे एक नया रंग और मिलता है। आज की निखरी हुई प्रस्तुति में 'उलूक' को भी जगह देने के लिये आभार पम्मी जी।

    जवाब देंहटाएं
  6. सुप्रभातम। वाह! शानदार प्रस्तुतीकरण आदरणीया पम्मी जी। सुंदर रचनाओं का बेहतरीन संकलन। सभी रचनाकारों को बधाई एवं शुभकामनाएं। आभार सादर।...

    जवाब देंहटाएं
  7. वाह!मोहक।प्रस्तुति! आभार एवं बधाई विशेषकर कुंवर नारायण को याद करने के लिए।

    जवाब देंहटाएं
  8. जी अच्छी प्रस्तुति....सभी रचनाएं खास है खास कर "चल निगोड़े"..मन को ह्रर्सित कर ग ई..!

    जवाब देंहटाएं
  9. सभी रचनाएँ बहुत अच्छी है सुंदर संकलन

    जवाब देंहटाएं
  10. बेहतरीन संकलन । अच्छी पठनीय रचनाओं के चुनाव के लिए पम्मीजी का धन्यवाद । सभी रचनाकारों को सादर बधाई ।

    जवाब देंहटाएं
  11. बेहद उम्दा संकलन... इनके बीच जगह देने के लिए आपका हार्दिक आभार...

    जवाब देंहटाएं
  12. बहुत सुन्दर उम्दा लिंक संकलन.....

    जवाब देंहटाएं
  13. आदरणीय पम्मी जी -- आज के संकलन की सभी रचनाएँ पढ़ी | बहुत अच्छा चयन हैं | कुंवर नारायण जी की रचना के लिए विशेष आभार | आज के सभी साथी रचनाकारों को सादर सस्नेह शुभ कामनाएं |भूमिका का सन्देश बहुत ही प्रासंगिक है | सचमुच कुछ तथ्य अनदेखा करके चलें या फिर समय को सौप दे --तो जीवन में सुकून के मौके बढ़ जाते हैं |

    जवाब देंहटाएं
  14. बहुत ही शानदार हलचल अंक। सूंदर पठनीय रचनाओं का संकलन। waahhhh

    जवाब देंहटाएं

आभार। कृपया ब्लाग को फॉलो भी करें

आपकी टिप्पणियाँ एवं प्रतिक्रियाएँ हमारा उत्साह बढाती हैं और हमें बेहतर होने में मदद करती हैं !! आप से निवेदन है आप टिप्पणियों द्वारा दैनिक प्रस्तुति पर अपने विचार अवश्य व्यक्त करें।

टिप्पणीकारों से निवेदन

1. आज के प्रस्तुत अंक में पांचों रचनाएं आप को कैसी लगी? संबंधित ब्लॉगों पर टिप्पणी देकर भी रचनाकारों का मनोबल बढ़ाएं।
2. टिप्पणियां केवल प्रस्तुति पर या लिंक की गयी रचनाओं पर ही दें। सभ्य भाषा का प्रयोग करें . किसी की भावनाओं को आहत करने वाली भाषा का प्रयोग न करें।
३. प्रस्तुति पर अपनी वास्तविक राय प्रकट करें .
4. लिंक की गयी रचनाओं के विचार, रचनाकार के व्यक्तिगत विचार है, ये आवश्यक नहीं कि चर्चाकार, प्रबंधक या संचालक भी इस से सहमत हो।
प्रस्तुति पर आपकी अनुमोल समीक्षा व अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक आभार।