---

शनिवार, 31 दिसंबर 2016

533 .... अंत=आरम्भ






शब्दपर्यायवाची
अंतस्वर्गवास, मरण, मृत्यु, देहांत, मौत

कब होगी सुरसा का अंत समस्याओं की

सभी को यथायोग्य
प्रणामाशीष






चाहे मालामाल हो चाहे हो कंगाल ।
हर कोई कहता मिला, दुनिया है जंजाल।।

राजनीति का व्याकरण, कुर्सीवाला पाठ।
पढ़ा रहे हैं सब हमें, सोलह दूनी आठ।।




‘‘कार्ड से भुगतान करना है। कितने का बिल है?’’
‘‘नौ सौ रुपए हुए। लेकिन, अभी कार्ड से भुगतान नहीं कर सकते।
 काम नहीं कर रहा है। कैश ही देने होंगे।’’
‘‘कैश नहीं हैं मैडम’’
‘‘तो थोड़ा इन्तजार कीजिए ..... ठीक होने तक।’’
 इतना बोलकर मैडम अपनी कुरसी पर बैठ गयी।
मैं बगल में खड़ा इन्तजार करता रहा। पूरे पांच घंटे बीत चुके!
जो कोई आता, तिरछी नजर से मेरी ओर देखता।
मैं बुरी तरह फंस चुका था। किसी तरह घंटों अपना मुंह
हर आने-जाने वालों से छुपाता रहा। अंत में रात को
अपना बिल चुका पाया और किसी तरह आफत टली।


















अमन का मतलब है
ख़ूबसूरती के क़दमों में रख देना सारे हथियार-
ओस में भीगता हुआ लोहा जंग खाता है आख़िरकार
*
अमन का मतलब है इस बात का खरा-सच्चा इक़बाल
क्या किया गया क़त्ल हुए इंसान के साये का हाल
*
अमन का मतलब है फिर से अपने बाग़ीचों में होना 
और फिर से अपनी पसंद की फ़सलों को बोना








जब 31 दिसंबर की रात को ठीक १२ बजे
घनघना उठेगी मेरे फोन की घंटी
तो उसी तरह उत्साह से भर कर
फिर से कहूँगी

” Happy New Year ”

स्वागत में आगत के बिछा दूँगी
स्वप्नों के कालीन
सजा दूँगी आशाओं के गुलदस्ते
और दरवाजे पर
टांग दूँगी
उम्मीदों के बंदनवार
क्योंकि उम्मीदों का जिन्दा रहना
मेरे जिन्दा होने का सबूत है







<><><><>



फिर मिलेंगे ...... तब तक के लिए











6 टिप्‍पणियां:

  1. शुभ प्रभात दीदी
    सादर नमन
    हमेशा की तरह लाजवाब
    सादर

    जवाब देंहटाएं
  2. सुन्दर सूत्रों का चयन सुन्दर प्रस्तुति के साथ विभा जी । नये साल की सभी को शुभकामनाएं।

    जवाब देंहटाएं
  3. शुभप्रभात आंटी....
    सुंदर संकलन...
    आभिार।

    जवाब देंहटाएं
  4. नव वर्ष के लिए मंगल कामनाएं..वर्ष की अंतिम हलचल के लिए बधाई..

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत खूबसूरत सूत्र ! हलचल की समस्त टीम एवं सभी मित्रों पाठकों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें !

    HAPPY NEW YEAR 2017.

    जवाब देंहटाएं
  6. बहुत सुन्दर हलचल प्रस्तुति
    नए साल की हार्दिक शुभकामनाओं सहित

    जवाब देंहटाएं

आभार। कृपया ब्लाग को फॉलो भी करें

आपकी टिप्पणियाँ एवं प्रतिक्रियाएँ हमारा उत्साह बढाती हैं और हमें बेहतर होने में मदद करती हैं !! आप से निवेदन है आप टिप्पणियों द्वारा दैनिक प्रस्तुति पर अपने विचार अवश्य व्यक्त करें।

टिप्पणीकारों से निवेदन

1. आज के प्रस्तुत अंक में पांचों रचनाएं आप को कैसी लगी? संबंधित ब्लॉगों पर टिप्पणी देकर भी रचनाकारों का मनोबल बढ़ाएं।
2. टिप्पणियां केवल प्रस्तुति पर या लिंक की गयी रचनाओं पर ही दें। सभ्य भाषा का प्रयोग करें . किसी की भावनाओं को आहत करने वाली भाषा का प्रयोग न करें।
३. प्रस्तुति पर अपनी वास्तविक राय प्रकट करें .
4. लिंक की गयी रचनाओं के विचार, रचनाकार के व्यक्तिगत विचार है, ये आवश्यक नहीं कि चर्चाकार, प्रबंधक या संचालक भी इस से सहमत हो।
प्रस्तुति पर आपकी अनुमोल समीक्षा व अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक आभार।