---

शुक्रवार, 21 अक्तूबर 2016

462.....बाअदब बामुलाहिजा होशियार सब्र कर जल्दी ही आ रहे हैं ठेकेदार

सादर अभिवादन स्वीकार करें
आज परेशान सी हूँ
मेरे घर से कुछ घर पश्चात
अखण्ड रामायण का आयोजन है
कोलाहल तो नहीं कह सकते
पर हाँ कानों को विचलित अवश्य कर रहे हैं
खैर चौबीस घण्टे में शान्ति मिल जाएगी...

चलिए चलते हैं आज की पसंदीदा रचनाओं की ओर....

मैं संग्रहित करता रहा 
जीवन पर्यन्त 
द्रव्य रिश्ते नाते 
तेरे मेरे 
सम्बन्ध अनगिनत 
नहीं एकत्रित करने का - 
ध्यान गया



बहकर भावों की धारा में,
कवि बैरागी नहीं बनना
चाहत को क्यों लिखना,
देवदास ही क्यों बनना
अब प्यार नहीं करना ।


एकांत में एकदम चुप
कँपते ठंडे पड़े हाथों को
आपस की रगड़ से गरम करती
वो शांत है
ना भूख है
ना प्यास है
बस बैठी है
उड़ते पंछीयों को देखती


नया सूरज निकाला जा रहा है
दिए में तेल डाला जा रहा है

हमीं बुनियाद का पत्थर हैं 
लेकिन हमें घर से निकाला जा रहा है 



तुम्हारा ख़याल...........प्रतिभा कटियार
तुम्हारा ख़याल
कोयल को कर देता है बावला
और वो बेमौसम गुंजाने
लगती है आकाश
टेरती ही जाती है
कुहू कुहू कुहू कुहू


कारगर है डेंगू का एलोपैथिक के साथ आयुर्वेदिक उपाय....कविता रावत
 डेंगू का आयुर्वेदिक उपचार के तहत् पहले कब्जी दूर करने के लिए हरड़े का चूर्ण एक चम्मच रात को गर्म पानी में लेने और मुनक्का भिगोकर खाने को दिया जाता है। शरीर में बाहरी त्वचा पर कर्पूर, पानी में मिलाकर लगाने की सलाह दी जाती है। इसके साथ ही तुलसी के पांच पत्ते, नीम के पांच पत्ते पीसकर उसकी तीन गोली बनाकर एक-एक गोली दिन में तीन बार लगातार 5 दिन तक पानी से लेने की सलाह दी जाती है। इसके साथ ही हल्दी आधा चम्मच, दो काली मिर्च, तुलसी के दो पत्तों को 250 ग्राम पानी में उबालकर आधा पानी शेष रहने पर नींबू के रस या चीनी के साथ मिलाकर पीने, बिना दूध की नींबू की चाय पीने, एक कप गर्म दूध में हल्दी दो ग्राम, तुलसी के तीन पत्ते पीसकर मिलाकर दिन में दो बार लेने से लाभ होता है।
          इसके अतिरिक्त तुलसी के पत्तों का रस पाव चम्मच, शहद पाव चम्मच, एक चुटकी सौंठ के मिश्रण को दिन में तीन बार लेने, नींम की सात कोंपल, पांच काली मिर्च पीसकर दो चम्मच पानी में मिलाकर दिन में तीन बार लेने और सौंठ, काली मिर्च, पीपल, अजवायन, तुलसी के पत्ते, नीम के तीन-तीन पत्तों को लेकर उन्हें पीसकर दो चम्मच पानी में मिलाते हुए थोड़ा सेंधा नमक मिलाकर तीन बार लेने से विशेष लाभ होता है।




ये है आज का शीर्षक..जो आज भी ज्वलन्त है
पुरानी बकवास नया लिबास
कोई किसी
से नहीं
डर रहा है
किसी को
ऐ कम्पनी
का भरोसा है
कोई डी
कम्पनी तक
सीधे अपनी
भी पहुंच
बता रहे हैं

.....
आज यहीं तक
सादर
यशोदा

5 टिप्‍पणियां:

  1. सस्नेहाशीष संग सुप्रभात छोटी बहना
    उम्दा प्रस्तुतिकरण

    जवाब देंहटाएं
  2. Waaaah ..... Hmesha ki tarah behatreen links evm prastuti ...... Aabhar !

    जवाब देंहटाएं
  3. निखरी हुई शुक्रवारीय हलचल में 'उलूक' की एक पुरानी बकवास 'बाअदब बामुलाहिजा होशियार सब्र कर जल्दी ही आ रहे हैं ठेकेदार'को जगह देने के लिये आभार यशोदा जी ।

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत सुन्दर हलचल प्रस्तुति में मेरी पोस्ट शामिल करने हेतु आभार!

    जवाब देंहटाएं

आभार। कृपया ब्लाग को फॉलो भी करें

आपकी टिप्पणियाँ एवं प्रतिक्रियाएँ हमारा उत्साह बढाती हैं और हमें बेहतर होने में मदद करती हैं !! आप से निवेदन है आप टिप्पणियों द्वारा दैनिक प्रस्तुति पर अपने विचार अवश्य व्यक्त करें।

टिप्पणीकारों से निवेदन

1. आज के प्रस्तुत अंक में पांचों रचनाएं आप को कैसी लगी? संबंधित ब्लॉगों पर टिप्पणी देकर भी रचनाकारों का मनोबल बढ़ाएं।
2. टिप्पणियां केवल प्रस्तुति पर या लिंक की गयी रचनाओं पर ही दें। सभ्य भाषा का प्रयोग करें . किसी की भावनाओं को आहत करने वाली भाषा का प्रयोग न करें।
३. प्रस्तुति पर अपनी वास्तविक राय प्रकट करें .
4. लिंक की गयी रचनाओं के विचार, रचनाकार के व्यक्तिगत विचार है, ये आवश्यक नहीं कि चर्चाकार, प्रबंधक या संचालक भी इस से सहमत हो।
प्रस्तुति पर आपकी अनुमोल समीक्षा व अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक आभार।