---

बुधवार, 10 फ़रवरी 2016

208....लेखन जगत में दुखों का पहाड़

अभिवादन भी करूँ
तो कैसे करूँ
गर हो समय ये
अश्रुपूरित श्रद्धांजली अर्पण का
मृत्यु का वरण करने वालों को
चाहिए क्या...
दो गज ज़मीन
दो गज कपड़ा
और दो फूलों की श्रद्धा
पर जीवित व्यक्तियों को
वो सब चाहिए
जिसकी इनको आवश्यकता
अब नहीं है..


नियमित कार्य......


दर्दों में भी हँसता रहा, अविनाश अंत तक 
आखिर ये ज़ज़्बा मस्त भी खलास हो गया !

इक दिन तो मुन्ना भाई,वहां हम भी आएंगे,
अखबार में छपेगा  कि , अवसान हो गया !



"मेरी धरोहर में"..... संकलित..यशोदा
अपनी मर्जी से कहां अपने सफर के हम हैं,
रुख हवाओं का जिधर का है उधर के हम हैं
भारत के मशहूर हिंदी – उर्दू कवि मुक्तिदा हसन ‘निदा फाजली’ नहीं रहे. 12 अक्टूबर, 1938 को जन्मे ये कविराज  8 फरवरी, 2016 को खुदा को प्यारे हो गये. वे 77 साल के थे. हमने उनकी अनेक गज़ल जगजीत सिंघ द्वारा सुनी है, आज जगजीत जी की जन्मतिथि अब निदा जी की पुण्यतिथि बन गई है.





आँखमिचौली खेलता, 
दिनकर दिन भर साथ
परछाईं भी शाम को, 
चली छुड़ा कर हाथ !


मेरी धारणा बन गई है 
मन में बस गई है
सपने में जब कोई 
अपना आता है 
उसका कोई 
संकेत देना कुछ कहना 


लिखती हूँ मिटाती हूँ
जाने क्यों
कविता नहीं बुन पाती हूँ 
कभी दोहे की तलाश मे
अटक जाती हूँ 
कभी शब्द टंग जातें है  दिल के 
तारों पर


आज मन नहीं है
अधिक पढ़ने - लिखने का
बेखयाली मे सूचना देते समय
दिन व दिनांक का खयाल ही न रहा
क्षमा अभिलाषी
आज्ञा दें दिग्विजय को
चलते-चलते एक गीत निदा जी की याद में




9 टिप्‍पणियां:

  1. शुभ प्रभात
    उत्तम रचनाएँ
    लेखन जगत के दोनों मूर्धन्य
    साहित्यकारों को
    श्रद्धासुमन अर्पित करती हूँ

    जवाब देंहटाएं
  2. शुभ प्रभात
    दोनों को विनम्र श्रद्धांजलि

    जवाब देंहटाएं
  3. जाने वालों को भला कब कोई रोक पाया है
    पीछे छूट जाने वालों पर गहन दुःख का साया है !
    विनम्र श्रद्धांजलि !
    आज के सूत्रों के चयन में मेरी प्रस्तुति 'परास्त रवि' को सम्मिलित करने के लिये आभार !

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. हमने दो नगीने खो दिए..
      दो सूर्य अस्त हो गए दीदी

      हटाएं
  4. मेरी ओर से भी...
    दोनों रचनाकारों को विनम्र श्रद्धांजलि

    जवाब देंहटाएं
  5. अविनाश वाचस्पति जी के साथ ही निदा फाजली जी को विनम्र श्रद्धांजलि !

    जवाब देंहटाएं

आभार। कृपया ब्लाग को फॉलो भी करें

आपकी टिप्पणियाँ एवं प्रतिक्रियाएँ हमारा उत्साह बढाती हैं और हमें बेहतर होने में मदद करती हैं !! आप से निवेदन है आप टिप्पणियों द्वारा दैनिक प्रस्तुति पर अपने विचार अवश्य व्यक्त करें।

टिप्पणीकारों से निवेदन

1. आज के प्रस्तुत अंक में पांचों रचनाएं आप को कैसी लगी? संबंधित ब्लॉगों पर टिप्पणी देकर भी रचनाकारों का मनोबल बढ़ाएं।
2. टिप्पणियां केवल प्रस्तुति पर या लिंक की गयी रचनाओं पर ही दें। सभ्य भाषा का प्रयोग करें . किसी की भावनाओं को आहत करने वाली भाषा का प्रयोग न करें।
३. प्रस्तुति पर अपनी वास्तविक राय प्रकट करें .
4. लिंक की गयी रचनाओं के विचार, रचनाकार के व्यक्तिगत विचार है, ये आवश्यक नहीं कि चर्चाकार, प्रबंधक या संचालक भी इस से सहमत हो।
प्रस्तुति पर आपकी अनुमोल समीक्षा व अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक आभार।