---

शनिवार, 21 नवंबर 2015

दरिया





सभी को यथायोग्य
प्रणामाशीष

पुकारते हैं दूर से वो फासले बहार के
बिखर गयें थे रंग से जो किसी के इन्तेजार से
लहर-लहर में खो  चुकी
बहा चुकी कहानियां
सुना रहा है ये शमां सुनी सुनी सी दास्ताँ

जहाँ दरिया समंदर से मिला , दरिया नहीं रहता


एहसास की लहरों पर

पानी के तेज़ बहाव के माध्यम से ही
हम अपना हाल
इक दूसरे से साँझा कर पाते हैं!
ये कश्तियाँ सन्देश वाहक हैं
जो तुम तक मेरे प्रेम का संचार करती हैं!


दर्द का दरिया बहने लगा

मै सीमा जी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए
आशावान हूँ की उनकी लेखनी अनवरत साहित्य जगत की सेवा में सृजन करती रहेगी .
विरह के रंग घुल कर बहे तो दर्द का दरिया बहने लगा
यही प्रेम का रूप शास्वत, हर लफ्ज़ इसका कहने लगा


शब्द ढलें तो ढाल बनाओ

शब्दों के सांचे में उसको ढाल रहे हैं वह तो 'सच' को सचमुच मार रहे हैं
वेदना के सांचे में शब्दों को ढालो
चीख उठोगे जिस भाषा में कविता उसमें बन जायेगी
इस शब्दों को पीटो अपनी पीड़ा से तुम ...पैने थोड़े बन जायेंगे
उनसे तुम तलवार बनाओ


दरिया में कई क़तरे होते हैं

न कोई हकीक़त, न ही वज़ूद
फिर भी तेवर लिए हुए,
ये क़तरे होते हैं,
मिटने का ग़ुरूर कहें
या कहें किस्मत इनकी,
बस ज़ज्ब-दरिया में
फ़ना क़तरे होते है,

दरिया से न समंदर छीन


 फिर मिलेंगे
तब तक के लिए
आखरी सलाम



विभा रानी श्रीवास्व





8 टिप्‍पणियां:

  1. शुभ प्रभात दीदी
    विषयान्तर्गत उत्तम चयन
    मैं तो कर ही नही पाती ऐसा
    सादर

    जवाब देंहटाएं
  2. विशेष आभार, सुन्दर प्रस्तुति के लिए और मुझे अपने ब्लॉग पर स्थान देने के लिए. आपके लिए ह्रदय से मंगल कामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत सुन्दर हलचल प्रस्तुति
    आभार!

    जवाब देंहटाएं
  4. सुन्दर प्रस्तुती .....आभार |

    जवाब देंहटाएं

  5. आदरणीय आंटी...सुंदर लिंक संयोजन...

    जवाब देंहटाएं

आभार। कृपया ब्लाग को फॉलो भी करें

आपकी टिप्पणियाँ एवं प्रतिक्रियाएँ हमारा उत्साह बढाती हैं और हमें बेहतर होने में मदद करती हैं !! आप से निवेदन है आप टिप्पणियों द्वारा दैनिक प्रस्तुति पर अपने विचार अवश्य व्यक्त करें।

टिप्पणीकारों से निवेदन

1. आज के प्रस्तुत अंक में पांचों रचनाएं आप को कैसी लगी? संबंधित ब्लॉगों पर टिप्पणी देकर भी रचनाकारों का मनोबल बढ़ाएं।
2. टिप्पणियां केवल प्रस्तुति पर या लिंक की गयी रचनाओं पर ही दें। सभ्य भाषा का प्रयोग करें . किसी की भावनाओं को आहत करने वाली भाषा का प्रयोग न करें।
३. प्रस्तुति पर अपनी वास्तविक राय प्रकट करें .
4. लिंक की गयी रचनाओं के विचार, रचनाकार के व्यक्तिगत विचार है, ये आवश्यक नहीं कि चर्चाकार, प्रबंधक या संचालक भी इस से सहमत हो।
प्रस्तुति पर आपकी अनुमोल समीक्षा व अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक आभार।