---

सोमवार, 19 जनवरी 2026

4627...और हमें एहसास हुआ कि...

सोमवारीय अंक में
आप सभी का स्नेहिल अभिवादन।
--------

“तुम जो भी हो, तुम जो भी करते हो, तुम अद्भुत और अद्वितीय हो. इस बात पर कभी शक मत करो।”


“यदि तुम्हें लगता है कि तुम यह कर सकते हो, तो तुम कर सकते हो. और यदि तुम्हें लगता है कि तुम यह नहीं कर सकते हो, तो तुम सही हो।”


“खुशी वह यात्रा है, मंजिल नहीं।”


“सफलता वह नहीं है जो आप हासिल करते हैं, बल्कि वह है जो आप बन जाते हैं जब आप उसे हासिल करते हैं।”


“सफलता अंतिम गंतव्य नहीं है, बल्कि यात्रा का आनंद लेने की प्रक्रिया है।"



 
 आज की रचनाऍं-

किसी ने खूब कहा
ये नजरअंदाजी,बेनियाजी 
उल्फ़त के ही अलग अंदाज है,
और हमे एहसास हुआ कि
फासले...बहुत नजदीक से ही
होकर तो गुजरती ..


लबों से कुछ कहो न कहोआँखें कह गईं
बिन छुए दिल को मिल जाए जो, वो दुआ हो क्या

नींदों के दरमियाँ तुम सपनों में आ गईं
बिखरी हुई सी ज़ुल्फ़ों की तुम अदा हो क्या

जिस दर्द से गुज़र गईंवो दर्द ही न रहा
पत्थर को भी पिघला दे, ऐसी रवा हो क्या



मौन बदलता है दृष्टिकोण।

देखने देता है दूसरा पक्ष ।

यज्ञ की समिधा है मौन ।

मौन गहरे पैठ पा जाता है मर्म।

मौन है गहरे कूप का जल ।

मन प्रांत कर देता शीतल ।

मौन का आकाश है स्वतंत्र।

मौन की व्याख्या है मौन ।





एक फूल से ही लगता जब
कितना सुन्दर आँगन ।
अनगिन फूल खिलें जिस आँगन
है कितना मन-भावन ।
किसने दीं हैं कुदरत को ये ,
खुशियाँ बिना हिसाब ।...




एक दिन पहुंच ही जाएंगे आकाशगंगा
के किनारे, यूँ तो आज नहीं ज़ेब
में एक भी ढेला, शून्य में थमा
हुआ सा लगे है सांसों का
हिंडोला । छोटी छोटी
खुशियों में रहते हैं
शामिल लंबे
उम्र के
राज़,



-----------
आज के लिए इतना ही
मिलते हैं अगले अंक में।
-----------

7 टिप्‍पणियां:

  1. सिपाही हाजिर है
    एक दिन पहुंच ही जाएंगे आकाशगंगा
    के किनारे,
    सादर

    जवाब देंहटाएं
  2. उत्तर
    1. आपका सविनय स्वागत है, आदरणीय । जान कर अच्छा लगा। नमस्ते।

      हटाएं
  3. श्वेता जी का आभार ..शानदार रचनाओ के बीच मेरी भी..🙂खूबसूरत प्रस्तुति।

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत सुंदर रचनाओं से सजा बहुत ही नायाब अंक ।

    जवाब देंहटाएं
  5. लम्हों पर साँकल क्यूँ लगायें ? सवाल के बाद फूल और झरने जैसी रचनाएं । मुन्नू जी बस्ता लादे.. पत्थर को भी पिघल दे ,वो रवा .. आकाशगंगा और उम्मीद की ऐनक .. दिल में बस गए , माहौल हुआ खुशहाल ! ज़िंदगी अच्छी निभेगी, श्वेता जी ! आपने किनके कथन उद्धृत किए हैं ?
    भले-भले से इस अंक के लिए धन्यवाद और मौन को भी जगह देने के लिए हार्दिक आभार !

    जवाब देंहटाएं

आभार। कृपया ब्लाग को फॉलो भी करें

आपकी टिप्पणियाँ एवं प्रतिक्रियाएँ हमारा उत्साह बढाती हैं और हमें बेहतर होने में मदद करती हैं !! आप से निवेदन है आप टिप्पणियों द्वारा दैनिक प्रस्तुति पर अपने विचार अवश्य व्यक्त करें।

टिप्पणीकारों से निवेदन

1. आज के प्रस्तुत अंक में पांचों रचनाएं आप को कैसी लगी? संबंधित ब्लॉगों पर टिप्पणी देकर भी रचनाकारों का मनोबल बढ़ाएं।
2. टिप्पणियां केवल प्रस्तुति पर या लिंक की गयी रचनाओं पर ही दें। सभ्य भाषा का प्रयोग करें . किसी की भावनाओं को आहत करने वाली भाषा का प्रयोग न करें।
३. प्रस्तुति पर अपनी वास्तविक राय प्रकट करें .
4. लिंक की गयी रचनाओं के विचार, रचनाकार के व्यक्तिगत विचार है, ये आवश्यक नहीं कि चर्चाकार, प्रबंधक या संचालक भी इस से सहमत हो।
प्रस्तुति पर आपकी अनुमोल समीक्षा व अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक आभार।