---

गुरुवार, 4 सितंबर 2025

4501...यहाँ निर्देशक भी राह भटक जाते हैं...

शीर्षक पंक्ति आदरणीय  बलबीर सिंह राणा 'अडिग' जी की रचना से।

सादर अभिवादन।

गुरुवारीय अंक में आज पढ़िए पाँच पसंदीदा रचनाएँ-

भीड़ में कौन अलग नज़र आते हैं?

प्रयोजन होते सभी के पृथक, विलग,
पर! पाते वही जो स्वयं को खपाते हैं।

मद, सियासत लोलुपता चीज ही ऐसी,
यहाँ निर्देशक भी राह भटक जाते हैं।

*****

विनय-पत्रिका

पांचाली पर विपदा आई।

बात तुम्हें यह नहीं सुहाई।

आकर तुमने चीर बढ़ाया।

अधिकारों का पाठ पढ़ाया।

*****

ग़ज़ल-संग्रह समीक्षा : 'धूप के क़तरे'

ठिकाना ढूंढते हैं कुछ उजाले रूह के अंदर,

बदन पर जम रहे हैं मुद्दतों से धूप के क़तरे ।

एक और शेर देखें

निहाँ एक मुद्दत तेरे दिल के अंदर,

मेरी  ज़िंदगी की  कहानी  रही है।

इन अशआर से ही आपको परिश्रमी जी के तेवर और उनकी फ़िक्र का अंदाज़ा हो गया होगा।

ख़ुशख़बर आज  तेरी  आई है,

तुझको दिल से बहुत बधाई है।

*****

दहलीज़ से देहली तक: ध्वनि, अर्थ और भ्रम की कथा

'दहलीज़और 'ढेलजका भ्रम
एक आम ग़लतफ़हमी यह भी है कि उर्दू का 'दहलीज़और मराठी का 'ढेलजजैसे शब्द भी 'देहलीसे व्युत्पन्न हैं। ध्वनि व अर्थदोनों ही कारक यहाँ प्रबल हैंपर ऐसा नहीं है। ये दोनों अलग-अलग मूल के हैंपर अर्थगत साम्य की वजह से इन्हें 'देहली-ड्योढ़ीवाली शृङ्खला से सम्बन्धित मानना भी असहज नहीं है।

यद्यपि 'दहलीज़और 'ढेलजके स्रोत भिन्न हैंपर 'देहलीके साथ इनका अर्थगत व ध्वनि-साम्य इतना गहन है कि व्यवहार में ये एक-दूसरे के पर्याय बन जाते हैं।

*****

वकालत व्यवसाय में रहते हुए भी चरित्र पर कोई दाग नहीं था बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट के -आरिफ चौधरी एडवोकेट

ऐसे ही एक बार कैराना नियुक्त एक जज साहब माननीय अल्ला रक्खा खां ने अधिवक्ताओं की हड़ताल को मानने से इंकार कर दिया और अपनी कोर्ट में काम जारी रखने का फैसला किया , ये बात जैसे ही बाबू कौशल प्रसाद को पता लगी उन्होंने जज साहब से मिल उन्हें उनकी कोर्ट के बहिष्कार का फैसला सुना दिया ,जिसे सुन जज साहब सकते में आ गए .*****

फिर मिलेंगे। 

रवीन्द्र सिंह यादव 

 

7 टिप्‍पणियां:

  1. शुभ प्रभात
    सुंदर अंक
    ढेर सारा आभार
    वंदन

    जवाब देंहटाएं
  2. सुन्दर लिंक संयोजन, मेरी पोस्ट को स्थान देने के लिए आभार रविंद्र जी 🙏🙏

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत सुंदर अंक, सभी रचनाकारों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  4. बेहतरीन रचना संकलन एवं प्रस्तुति सभी रचनाएं उत्तम रचनाकारों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं मेरी रचना को स्थान देने के लिए सहृदय आभार आदरणीय सादर

    जवाब देंहटाएं
  5. सुंदर संकलन, सभी सृजनकर्ताओं को नमन वंदन, और मेरि रचना को शीर्षक पंक्ति देने हेतु आभार 🙏🙏

    जवाब देंहटाएं

आभार। कृपया ब्लाग को फॉलो भी करें

आपकी टिप्पणियाँ एवं प्रतिक्रियाएँ हमारा उत्साह बढाती हैं और हमें बेहतर होने में मदद करती हैं !! आप से निवेदन है आप टिप्पणियों द्वारा दैनिक प्रस्तुति पर अपने विचार अवश्य व्यक्त करें।

टिप्पणीकारों से निवेदन

1. आज के प्रस्तुत अंक में पांचों रचनाएं आप को कैसी लगी? संबंधित ब्लॉगों पर टिप्पणी देकर भी रचनाकारों का मनोबल बढ़ाएं।
2. टिप्पणियां केवल प्रस्तुति पर या लिंक की गयी रचनाओं पर ही दें। सभ्य भाषा का प्रयोग करें . किसी की भावनाओं को आहत करने वाली भाषा का प्रयोग न करें।
३. प्रस्तुति पर अपनी वास्तविक राय प्रकट करें .
4. लिंक की गयी रचनाओं के विचार, रचनाकार के व्यक्तिगत विचार है, ये आवश्यक नहीं कि चर्चाकार, प्रबंधक या संचालक भी इस से सहमत हो।
प्रस्तुति पर आपकी अनुमोल समीक्षा व अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक आभार।