गणतंत्र दिवस की पावन भोर मेंं
आप सभी का स्नेहिल अभिवादन
---------
राष्ट्र बलिदानों का कर्ज़दार है
करबद्ध नत हिय श्रद्धाहार है।
प्रथम नमन है वीर सपूतों को
जो मातृभूमि के खरे श्रृंगार हैं।
"गणतंत्र यानि एक ऐसा शासन जिसमें निरंकुशता का अंत करके आम जनमानस के सहमति और सहयोग से जनता के सर्वांगीण विकास के लिए शासन स्थापित किया गया।"
"गणतंत्र मतलब हमारा संविधान,
हमारी सरकार हमारे अधिकार और हमारे कर्तव्य"
नाउम्मीदी और असंतोष से उपजा संघर्ष
-------
आइये आज की रचनाएँ पढ़ते हैं
सर्वप्रथम एक पवित्र वंदना
गणतंत्र महान
स्वर भर कर इतिहास सुनाता,
महापुरुषों से इसका नाता।
गौतम-गांधी, दयानंद की,
प्यारी धरती भारतमाता।
यहाँ हुए हैं पैदा नानक,
राम, कृष्ण-भगवान।
सारे जग से न्यारा,
अपना है गणतंत्र महान॥
गणतंत्र दिवस पर शुभकामनाएं
न कि किसी राजा की निजी जागीर
यहाँ जनता ही निर्णायक है और स्वीकृत संविधान
के दायरे में चलाया जाता है शासन
यहाँ किसानों को भी हक है अपनी बात कहने का
युवाओं, महिलाओं को अपने स्वप्न पूर्ण करने का
जहाँ आजादी है हर नागरिक को
चुनने की अपना व्यवसाय
जहाँ हर मत समान रूप से कीमती है
काल से परे हो
विपुल विकल्प हो
अनंत उद्गार हो
अनुभूति की टंकार हो
सबकी कसौटी पर खरी हो
सापेक्ष सत्य पर अड़ी हो
गणतंत्र हमारा
प्रजातंत्र की साख बचाता है गणतंत्र हमारा।
धर्म, जाति से ऊपर उठ कर चिंतन का
इक सुंदर संसार बनाता है गणतंत्र हमारा।
शुभ प्रभात..
जवाब देंहटाएंभारतीय गणतंत्र अमर है
बेहतरीन अंक..
सादर शुभकामनाएं..
बहत्तरवें गणतत्र दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएँ
जवाब देंहटाएंउम्दा लिंक्स चयन
राष्ट्र बलिदानों का कर्ज़दार है
जवाब देंहटाएंकरबद्ध नत हिय श्रद्धाहार है।
प्रथम नमन है वीर सपूतों को
जो मातृभूमि के खरे श्रृंगार हैं।
माँ भारती के वीर सपूतों के प्रति भावों से भरे उद्गारों के साथ गर्व की अनुभूति कराती सुंदर प्रस्तुति प्रिय श्वेता। मीना जी की रचना ने बचपन की मधुर स्मृतियों को ताज़ा कर दिया। शानदार लिखा है मीना जी ने। सभी ने गणतंत्र की शान में बहुत ही बढिया लिखा है। सभी को बधाई और शुभकामनाएं। समस्त साहित्य प्रेमी पाठक वृन्द और रचनाकारों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। राष्ट्र के लिए सभी दिन मंगलमय और शुभता भरे हों यही कामना है🙏🙏
सभी से अनुरोध है कि ब्लॉग पर इन दिनों आ रही असाधारण पाठक संख्या के लिए मार्गदर्शन करें। इन दिनों बिना कोई रचना डाले stats में बहुत बड़ी पाठक संख्या दिख रही है। ज्यादातर विदेशों विशेषकर sweden, UK USA इत्यादि से हैं। जिसे भी पता हो निवेदन हैजरूर बताएं।
जवाब देंहटाएंदेशप्रेम से ओतप्रोत तथा रोचक रचनाओं के सुन्दर संकलन के लिए बहुत आभार श्वेता जी..गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाओं सहित जिज्ञासा सिंह..
जवाब देंहटाएंराष्ट्र प्रेम के भाव से सुसज्जित सुन्दर संकलन। गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। संकलन मे सम्मिलित करने हेतु हार्दिक आभार श्वेता जी ।
जवाब देंहटाएंगणतंत्र दिवस पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं 💐💐 बेहतरीन रचना संकलन एवं प्रस्तुति
जवाब देंहटाएंहार्दिक शुभकामानाएं
जवाब देंहटाएंभारतीय गणतंत्र अमर रहे
सादर
"पांच लिंकों का आनंद" के सभी मनीषियों, साहित्यकारों, सुधी पाठकों एवं संयोजकों को गणतन्त्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏
जवाब देंहटाएंजय हिन्द ! जय भारत !
सादर,
डॉ. वर्षा सिंह
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!!!
जवाब देंहटाएंसंविधान के द्वारा जिसका सृजन हुआ
जवाब देंहटाएंप्रजातंत्र की साख बचाता है गणतंत्र हमारा।
शुभकामनाओं सहित
सादर.
गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर आप सबों को हार्दिक शुभकामनाएँ । नई संभावनाओं की तलाश यूँ ही चलती रहे और हम सभी सहभागी बनें । आभार ।
जवाब देंहटाएंश्वेता सिन्हा जी,
जवाब देंहटाएंमेरी रचना 'पांच लिंकों का आनंद'में शामिल करने के लिए हार्दिक आभार!!!
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏
- डॉ शरद सिंह
बहुत सुंदर प्रस्तुति, गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
जवाब देंहटाएंगणतन्त्र दिवस पर सुंदर प्रस्तुति, इसी तरह भारत का मस्तक सदा ऊँचा रहे !
जवाब देंहटाएंबहुत बहुत आभार आदरणीया।
जवाब देंहटाएं--
72वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ।