निवेदन।


फ़ॉलोअर

गुरुवार, 13 जुलाई 2017

727... ऐ ज़िदगी, तू हार गयी दर्द देकर मुझे..

सादर अभिवादन !
अमेरिका स्थित नेशनल अकेडमी ऑफ़ साइंसेज की 
एक रिपोर्ट के अनुसार हमारी पृथ्वी महाविनाश 
के छठे दौर में प्रवेश कर चुकी है।  4.5 अरब 
साल पुरानी धरती पाँच बार  प्राकृतिक 
महाविनाश का दौर झेलते हुए निर्जीव होने से बची है। 
वैज्ञानिकों की चेतावनी गंभीर चिंता का बिषय है। 

इस वर्ष  का जुलाई माह अपने आप में विशेष है।  
इस जुलाई में 5 शनिवार ,5 रविवार और 5 सोमवार हैं। 

आइये अब  आपको आज की 5 पसंदीदा रचनाओं की ओर  ले चलते हैं -

सुनीता जी की लेखनी एक अंतराल की  ख़ामोशी के बाद मुखर हुई है। प्रस्तुत रचना में मुखौटों के पीछे अपनी पहचान छिपाने वालों को माक़ूल नसीहत दी गयी है-


भूल गए तुम 
कि हवा से भी पर्दा करना था 
भूल गए तुम 
कि नर्म से नर्म घास भी होती हैं चुगलखोर 

सुधा देवरानी जी की यह काव्य कथा भावुक ह्रदय की आँखें नम कर देती है। कुछ पात्र ज़िन्दगी में हमारी आँखों के सामने से हर रोज़ गुज़रते हैं।  एक संवेदनशील कवियत्री जब समाज के उपेक्षित पात्र पर अपनी दृष्टि डालती है तो एक मर्मस्पर्शी रचना जन्मती है -

भीख माँगती छोटी सी लड़की....सुधा देवरानी 

थोड़ा जूस पिया बच्चे नेथोड़ा-सा
फिर बचा दिया.....

माँ ने ममतामय होकरलड़की को
गिलास थमा दिया.....
बेटी ने गिलास लेकरमाँ के होठों
से लगा लिया.....
माँ ने एक घूँट छोटी सी पीकर,सर पर
उसकी थपकी देकर......
बड़े लाड़ से पास बिठाया ,
फिरअपने हाथों से उसकोबचा हुआ
वह जूस पिलाया.....
देख प्रेम की ऐसी लीला,मेरा भी
हृदय भर आया........

आदरणीय बहन यशोदा अग्रवाल जी के जीवन के झंझावातों और जिजीविषा को 
श्वेता सिन्हा जी ने अपने शब्दों से मर्म की पराकाष्ठा तक पीड़ा और संघर्ष को स्वर दिया है -


साँझ की फीकी रोशनी

जब आँखों में समायी
 खो कर अंधेरों में 
जलाकर सारी नकारात्मकता
एक दीप आशाओं का
प्रज्जवलित कर सुख के भोर का
पल पल इंतज़ार किया

यक्ष प्रश्न के उत्तर में महाराज युधिष्ठिर पिता का स्थान आसमान से ऊँचा बताते हैं। भाई कुलदीप जी ने पितृशोक से उबरने के लिए रची है एक मार्मिक कविता-

पर सब ईश्वर नहीं बनते....  कुलदीप ठाकुर  

ये तुम्हारी तसवीर भी
जैसे मानो कह रही हो हम से

मैं मरा नहीं,
अभी भी   जीवित  हूं,
घर की हर चीज में,
तुम्हारी यादों में भी।
मरते तो हर रोज कई हैं।
पर सब ईश्वर  नहीं बनते।....

आदरणीय अनीता जी हमारे सोये हुए ज़मीर को जगाने के लिए रचती हैं एक प्रेरक,प्रभावशाली गीत -

बचपन में मिले सारे दुलार को
किस्सों में सुने परी के प्यार को
चाँद पर चरखा कातती बुढ़िया
रोती-हँसती सी जापानी गुड़िया
देख-देख कर जो मुस्कान की कैद हृदय में
उसे बिखराना होगा




आप सभी सुधि पाठकों से अनुरोध है 
कृपया "पाँच लिंकों का आनंद " ब्लॉग 
को फॉलो भी करें ताकि 
हमारी मित्रता और विमर्श में सुदृढ़ता क़ायम रहे। 
आपकी अनमोल सलाह व सुझाव की प्रतीक्षा में। 
अब आज्ञा दें। 
फिर मिलेंगे। 

16 टिप्‍पणियां:

  1. शुभ प्रभात....
    बेहतरीन प्रस्तुति..
    सुंदर व
    पठनीय रचनाओं का चयन
    आभार
    सादर

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आ0 यशोदा अग्रवाल जी सादर नमन । आप स्वस्थ और प्रसन्न चित्त हैं । यह देखकर अत्यंत प्रसन्नता हुई ।

      हटाएं
  2. उम्दा प्रस्तुतीकरण
    असीम शुभकामनाएँ

    जवाब देंहटाएं
  3. चिंतनीय जानकारी रवींद्र जी,
    सुंदर प्रस्तुतिकरण,पठनीय लिंकों का लाज़वाब संयोजन,
    शुभकामनाएँ आपको ।
    आदरणीय यशोदा दी का आभार हृदय से।

    जवाब देंहटाएं
  4. शुभ प्रभात आदरणीय
    रवींद्र जी
    आज के अंक का शीर्षक ही आज की
    प्रस्तुति को संदर्भित करता है
    बहुत उम्दा ! शीर्षक ,
    लिंक समायोजन शानदार ,
    सुन्दर रचनाओं का चयन
    आपसभी पाठकों एवं रचनाकारों
    की समीक्षा अपेक्षित है ,
    सभी को बधाई
    आभार ,
    ''एकलव्य''

    जवाब देंहटाएं
  5. सुन्दर भावाभिव्यक्ति के साथ उम्दा लिंक संयोजन...
    मेरी रचना को स्थान देने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद एवं हार्दिक आभार,रविन्द्र जी !

    जवाब देंहटाएं
  6. शुभप्रभात.....
    आप के द्वारा नये अंदाज में चर्चा करना....
    मन पर विशेष प्रभाव डाल रहा है....
    अति सुंदर....
    आभार....

    जवाब देंहटाएं
  7. नये अंदाज में प्रस्तुत पांच लिंक्स..बधाई और शुभकामनायें..आभार मुझे भी इसका हिस्सा बनाने के लिए..

    जवाब देंहटाएं

  8. सुंदर प्रस्तुतिकरण,
    पठनीय लिंकों का बेहतरीन संयोजन,
    शुभकामनाएँ आपको..
    धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  9. बहुत शानदार अंक है आज का. श्वेता जी और सुनीता जी की रचनाएं बेजोड़ हैं. बधाइँ पांच लिंकों का आनंद. आपका प्रयास सराहनीय है.

    जवाब देंहटाएं
  10. आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया इस अंक पर अपने स्नेह की बरसात करने के लिए। सम्भवतः आज "पाँच लिंकों का आनंद " अपने सफ़र में 1.5 लाख पेज़ व्यू का आंकड़ा पार कर दूसरी वर्षगाँठ(19 जुलाई 2017 ) से पूर्व खुशियां देगा।
    आप सभी के सहयोग,अभिरुचि और समर्थन से ही हमें इस मुक़ाम पर खुश होकर आप सबको बधाई देने का अवसर प्राप्त होगा। सादर अभिवादन। शुभ रात्रि !

    कुल पेज दृश्य
    149,996 Total Page views- 149,996 (11:43 PM)

    जवाब देंहटाएं
  11. सुंदर संकलन,बेहतरीन ढ़ंग से प्रस्तुत किया गया...

    जवाब देंहटाएं

आभार। कृपया ब्लाग को फॉलो भी करें

आपकी टिप्पणियाँ एवं प्रतिक्रियाएँ हमारा उत्साह बढाती हैं और हमें बेहतर होने में मदद करती हैं !! आप से निवेदन है आप टिप्पणियों द्वारा दैनिक प्रस्तुति पर अपने विचार अवश्य व्यक्त करें।

टिप्पणीकारों से निवेदन

1. आज के प्रस्तुत अंक में पांचों रचनाएं आप को कैसी लगी? संबंधित ब्लॉगों पर टिप्पणी देकर भी रचनाकारों का मनोबल बढ़ाएं।
2. टिप्पणियां केवल प्रस्तुति पर या लिंक की गयी रचनाओं पर ही दें। सभ्य भाषा का प्रयोग करें . किसी की भावनाओं को आहत करने वाली भाषा का प्रयोग न करें।
३. प्रस्तुति पर अपनी वास्तविक राय प्रकट करें .
4. लिंक की गयी रचनाओं के विचार, रचनाकार के व्यक्तिगत विचार है, ये आवश्यक नहीं कि चर्चाकार, प्रबंधक या संचालक भी इस से सहमत हो।
प्रस्तुति पर आपकी अनुमोल समीक्षा व अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक आभार।




Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...